फिल्मों में काम के लिए शाहरुख खान ने खाए धक्के, किया स्ट्रगल, फिर ऐसे बने किंग

सुपरस्टार शाहरुख खान ने दिल्ली में जन्म लिया और कड़ी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। ऐसे में आइए जानते हैं शाहरुख खान का स्ट्रगल..

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान ने कड़ी मेहनत करके बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। शाहरुख खान का जन्म 1965 में दिल्ली में हुआ था। बचपन में ही उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान की कैंसर की वजह से मौत हो गई थी और तब से उनका असली स्ट्रगल शुरू हो गया था। फिर ठीक 10 साल बाद उनकी मां लतीफ फातिमा की भी मौत हो गई और तब से शुरू हुआ शाहरुख की जिंदगी का असली स्ट्रगल।

इतनी थी शाहरुख खान की पहली सैलरी

Latest Videos

शाहरुख खान ने इसके बाद दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर मुंबई आ गए। इसके बाद उन्होंने काम की तलाश करनी शुरू की और दर-दर भटकते रहे। उन्होंने कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के ऑफिस के चक्कर काटे। ऐसे में उन्हें एक टीवी शो में काम मिला। शाहरुख ने 1989 में टीवी शो 'फौजी' से अपने करियर की शुरुआत की। इस शो में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने 'सर्कस' और 'दिल दरिया' जैसे शो किए। हालांकि, शाहरुख ने एक बार बताया था कि उन्हें पहली सैलरी 50 रुपए थी। वो इसे पाकर काफी खुश हो गए थे और इससे आगरा का ताजमहल देखने गए थे।

 

शाहरुख को ऐसे मिला था बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड

फिर काफी स्ट्रगल करने के बाद उन्हें 1992 में फिल्म 'दीवाना' ऑफर हुई और इसने उनकी किस्मत चमका दी। उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए। यहां तक कि उन्हें इसके लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का खिताब भी मिला और फिर इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज लोगों ने उन्हें किंग खान और बादशाह की उपाधि दी। शाहरुख ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई हिट फिल्मों में काम किया है, जैसे जवान, पठान, दिल तो पागल है, कोई मिल गया, आदि। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय शाहरुख खान 6300 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

और पढ़ें...

शादी के बाद पति की वजह से हुईं ये दिक्कतें, याद कर रो पड़ीं Madhuri Dixit

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts