कंगना रनौत का खुलासा: 'इमरजेंसी' के लिए मेरे खिलाफ हुई साजिश

कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके खिलाफ साजिश हुई और कई कलाकारों को उनके साथ काम करने से रोका गया। 

Gagan Gurjar | Published : Aug 24, 2024 8:38 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके खिलाफ खूब साजिश रची गई। उन्होंने यह भी दावा किया कि कई कास्टिंग डायरेक्टर्स, सिनेमैटोग्राफर और एक्टर्स उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ने इस इंटरव्यू में दावा किया है कि लोग दूसरे एक्टर्स को कॉल कर रहे थे और उन्हें उनके साथ काम ना करने के लिए हिदायत दे रहे थे।

कंगना रनौत का दावा- मेरे खिलाफ साजिश हुई

Latest Videos

38 साल की कंगना रनौत ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा, "मेरे खिलाफ बहुत साजिश हुई। जिन एक्टर्स को मैंने अप्रोच किया , उन्हें कॉल किया गया और मेरे साथ काम ना करने की हिदायत दी गई। कई कास्टिंग डायरेक्टर्स और DOPs ने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया। बावजूद इसके मेरे साथ काम करने वालों से मुझे जो सम्मान, प्यार और प्रोफेशनलिज्म मिली, वह बहुत ज्यादा है।"

कंगना रनौत की खुशकिस्मती

इसी बातचीत में कंगना ने खुद को खुशकिस्मत बताया कि उन्हें अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए अनुपम खेर, मिलिंद सोमण, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक और श्रेयस तलपड़े जैसे बेहतरीन एक्टर्स मिले। कंगना ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म के किरदारों पर बहुत मेहनत की है । बकौल कंगना, "सभी के लुक पर बहुत मेहनत लगी है। क्या कोई मिलिंद सोमण की मानेकशॉ (फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ), श्रेयस तलपड़े की अटल बिहारी बाजपेयी या महिमा चौधरी की पूपुल जयकर के रोल में कल्पना कर सकता है?"

बतौर सोलो डायरेक्टर कंगना रनौत की पहली फिल्म

कंगना ने इसी बातचीत में कहा, "यह सोलो डायरेक्टर के तौर पर मेरी पहली फिल्म है। मैंने पहले भी डायरेक्शन किया है, लेकिन ऐसी आज़ादी मेरे पास पहले कभी नहीं थी। जब मुझे पहली बार आज़ादी मिली तो मैं उत्सुक थी एक खूबसूरत बेदाग़ फिल्म बनाने के लिए। मुझे अचंभा हुआ कि हम बॉलीवुड में ऐसी बेदाग़ फ़िल्में क्यों नहीं, जो इंटरनेशनल मूवीज के जैसे हर तरह से परफेक्ट हों। मैंने एक अच्छी फिल्म बनाने का सपना देखा और एक अच्छी फिल्म कास्टिंग पर ज्यादा निर्भर करती है।"

'इमरजेंसी' की कास्टिंग को लेकर नर्वस थीं कंगना रनौत

कंगना ने आगे कहा कि स्क्रिप्ट रेडी होने के बाद कास्टिंग की जब बात आई तो वे नर्वस हो गईं, क्योंकि अच्छे एक्टर्स कम हैं और वे सभी व्यस्त थे। खासकर OTT की वजह से। कंगना के मुताबिक़, जब अगस्त 2022 में उन्होंने फिल्म शुरू की तो OTT बूम की वजह से तुरंत इन एक्टर्स की डेट मिलना आसान नहीं था। वे कहती हैं, "मैं वाकई नर्वस हो गई और सोचने लगी कि मैंने स्क्रिप्ट पर पूरा एक साल लगा दिया, अगर सही कास्ट ना मिली तो क्या होगा? खुशकिस्मती से सबकुछ हो गया और मेरा मानना है कि यह ईश्वरीय माया है।"

कब रिलीज हो रही कंगना रनौत की 'इमरजेंसी'?

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितम्बर को रिलीज होगी। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म डायरेक्टर होने के साथ-साथ कंगना रनौत इसकी प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने इसका निर्माण अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले किया है। फिल्म में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमण और विषक नायर की भी अहम् भूमिका है।

और पढ़ें…

कैसे पोर्न स्टार बनीं मिया खलीफा? मॉडलिंग असाइनमेंट और फिर एक धोखा...

किसकी प्रेयर मीट में उमड़ा बॉलीवुड, शाहरुख़ खान, आमिर खान समेत कई दिग्गज पहुंचे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा