सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने मलयालम फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर रंजीत पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। 48 साल की श्रीलेखा ने दावा किया है कि जब वे एक फिल्म के डिस्कशन के लिए रंजीत के घर गई थीं, तब फिल्ममेकर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। उनके मुताबिक़, यह मामला 2009 का है। दरअसल, इन दिनों जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट चर्चा में हैं और इसके चलते फ़िल्मी दुनिया में तूफ़ान आया हुआ है। इस रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा में महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा भी किया गया है।
श्रीलेखा मित्रा ने क्या आरोप लगाया है
श्रीलेखा मित्रा ने बताया कि 2009 में यह तब की बात है, जब रंजीत अपनी फिल्म 'Paleri Manikyam: Oru Pathirakolapathakathinte Katha' पर काम कर रहे थे। श्रीलेखा ने कोलकाता में एक एजेंसी से बातचीत में कहा, "संबंधित व्यक्ति (रंजीत) मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है और नेशनल अवॉर्ड विजेता डायरेक्टर है। मैं उसके घर एक अपकमिंग प्रोजेक्ट के डिस्कशन के लिए गई थी, लेकिन मुझे उसका बर्ताव अच्छा नहीं लगा। स्क्रिप्ट पर डिस्कशन के दौरान उसने मुझे असहज महसूस कराया।"
'रंजीत ने कमरे में बुलाकर गलत तरीके से छुआ'
श्रीलेखा ने एक एजेंसी से बातचीत में कहा, "वह एक फोन कॉल पर था। वहां कई लोग थे। वह सिनेमैटोग्राफर से बात कर रहा था, जिसके साथ मुझे काम करना था। उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं सिनेमैटोग्राफर से बात करूंगी। इसके बाद उसने मुझे दूसरे कमरे में बुलाया।"
श्रीलेखा आगे कहती हैं, "बेडरूम में अंधेरा था और वहां एक बालकनी थी। जब मैं फोन पर सिनेमैटोग्राफर से बात कर रही थी, वह (रंजीत) मेरे बगल में ही खड़ा था। वह मेरी चूड़ियों से खेल रहा था और मेरी स्किन को छू रहा था। हम महिलाओं में सिक्स्थ सेंस होता है। मुझे असहज महसूस हुआ, लेकिन मैंने उसे बेनिफिट ऑफ़ डाउट देने की कोशिश की। मुझे लगा कि मैं ज्यादा सोच रही थी और वह मेरी चूड़ियां देखना चाहता था। मैं उसके साथ अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। कमरे में अंधेरा था। जब उसे लगा कि हाथ छूने पर मैं प्रतिक्रिया नहीं दे रही हूं तो उसने मेरी गर्दन और बालों से खेलना शुरू किया। फिर मैंने माफ़ी मांगी और कमरे से बाहर चली गई। यह चौंकाने वाला नहीं था, लेकिन मुझे पता है कि फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करती है। यहां अच्छे और बुरे लोग होते हैं।"
रंजीत ने किया आरोपों का खंडन
रंजीत ने श्रीलेखा का आरोपों का खंडन किया और कहा कि वे एक ऑडिशन के लिए आई थीं। बकौल रंजीत, "फिल्ममेकर शंकर राम कृष्णन और अन्य लोग फ़्लैट पर थे। कथित घटनाक्रम हुआ ही नहीं। उसका परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं था और इसके बारे में उसे बताया गया था। इस वक्त इस विवाद को उठाने के पीछे कोई छुपा हुआ एजेंडा है। अगर वह कोई कानूनी कार्रवाई करती है तो मैं उसे उसी की भाषा में जवाब दूंगा।"
कौन हैं मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर रंजीत?
रंजीत ना केवल मलयालम फिल्मों के दिग्गज फिल्ममेकर हैं, बल्कि वे केरल राज्य में सरकार द्वारा चलाई जा रही फिल्म एकेडमी केरल चलचित्र अकादमी के चेयरमैन भी हैं। उन्हें लेकर श्रीलेखा द्वारा किया गया दावा ना केवल उन्हें, बल्कि पिनराई विजयन सरकार की मुसीबत बढ़ा रहा है। क्योंकि सरकार पहले ही हमा कमेटी की रिपोर्ट पर निष्क्रियता को लेकर विपक्ष की निशाने पर है।
कौन हैं बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ?
श्रीलेखा मित्रा का जन्म कोलकाता में हुआ था। उनके पिता संतोष मित्रा एक्टर थे। श्रीलेखा 1993 से फिल्मों में काम कर रही हैं । उन्होंने 'Hothat Brishti', 'Annadata', 'Jonmodin', 'Aschorjo Prodip' और 'Rainbow Jelly' जैसी बंगाली फिल्मों में काम किया है। पिछली बार वे इसी साल रिलीज बंगाली फिल्म 'Pariah' में नज़र आई थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'मीर जाफर चैप्टर 2', 'कोलकाता डायरी' और 'फेयर एंड अग्ली' शामिल हैं।
और पढ़ें…
'प्लीज रोल कर ले..', कंगना रनौत का खुलासा- फिल्म का ऑफर लेकर घर आए थे रणबीर कपूर
दूसरे शुक्रवार की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, खान सुपरस्टार्स Top 5 से गायब