
रणवीर सिंह की स्पाय एक्शन ड्रामा ‘धुरंधर’ रिलीज हो गई है। इसे फिल्म क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और ऑडियंस भी इसकी तारीफ़ करते नहीं थक रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म की रिलीज के साथ ही इसके सीक्वल की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। जी हां, ‘धुरंधर’ के एंड क्रेडिट में इस बात का ऐलान कर दिया गया है कि इसका पार्ट 2 कब आएगा। इसने थिएटर में फिल्म देख रहे दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। खास बात यह है कि जिस हफ्ते में ‘धुरंधर 2’ रिलीज होगी, उसी हफ्ते में दो अन्य बड़ी इंडियन फ़िल्में भी आ रही हैं।
'धुरंधर के एंड क्रेडिट सीन में बता दिया गया है कि फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा। फिल्म के एंड क्रेडिट में पॉपुलर डायलॉग 'ये नया हिंदुस्तान है' है सुनाई देता है। इसके ठीक बाद स्क्रीन पर Revenge (बदला) शब्द फ्लैश होता है, जिससे यह पता चलता है कि फिल्म की कहानी आगे बदले और कुछ अनसुलझी फाइट्स के साथ आगे बढ़ेगी। अंत में 'धुरंधर 2' की तारीख 19 मार्च 2026 स्क्रीन पर फ्लैश होती है। मेकर्स ने यह तारीख ईद की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए तय की है। लेकिन इसके साथ यह बड़े क्लैश में शामिल हो गई है।
यह भी पढ़ें : Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
'धुरंधर 2' का क्लैश अजय देवगन स्टारर कॉमेडी ड्रामा 'धमाल 4' और कन्नड़ सिनेमा की पैन इंडियन एक्शन थ्रिलर यश स्टारर 'टॉक्सिक : अ फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स' से होगा। कथिततौर पर ये दोनों फ़िल्में भी 2026 में ईद वाले हफ्ते में ही आ रही हैं। अब देखना यह है कि तीनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस की बाजी किसके हाथ लगती है।
यह भी पढ़ें : Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की देशभक्ति फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना , अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अर्जुन जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण आदित्य धर ने ही लोकेश धर और ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है। यह फिल्म सुबह के शोज में 15.49 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ शुरू हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक शुरुआत मिलेगी।