धुरंधर फिल्म ने थिएटर्स में शानदार शुरुआत की है। रणवीर सिंह की देशभक्ति और एक्शन से भरपूर भूमिका ने दर्शकों को भावुक कर दिया। फिल्म का हर सीन दमदार है, क्लाइमैक्स सरप्राइज देता है, सोशल मीडिया पर तारीफें मिल रही हैं।

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' थिएटर्स में रिलीज हो गई है। जैसा ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था, फिल्म को वैसा ही रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग फिल्म देख रहे हैं और इसकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। कोई इसे एक्शन पैक्ड बता रहा है तो कोई इसे मास एंटरटेनर। किसी के लिए यह सच्ची देशभक्ति से भरी फिल्म है तो कोई इसे पावरफुल थिएटर एक्सपीरियंस बता रहा है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है। 

'धुरंधर' देखने वाले लोगों का रिव्यू

यूट्यूबर और फिल्म क्रिटिक रवि चौधरी ने X पर 'धुरंधर' को 5 में से 4 स्टार देते हुए लिखा है, "धुरंधर एक हाई-एड्रेनालाईन देशभक्ति वाला एक्शन ड्रामा है जो पहले फ्रेम से ही ज़बरदस्त असर डालता है। रणवीरसिंह ने मेजर मोहित के रूप में अपनी अब तक की सबसे ज़बरदस्त परफॉर्मेंस में से एक दी है। वे हर सीन में हिम्मत, इमोशन और रॉ पावर लाए हैं। उनके मुताबिक़ यह फिल्म मास एक्शन, स्ट्रॉन्ग इमोशन और कासी हुई कहानी का परफेक्ट बैलेंस है।

Scroll to load tweet…

खुद को ओवरसीज सेंसर बोर्ड का सदस्य, मोस्ट कंट्रोवर्शियल नं. 1 और एडल्ट 18+ पत्रकार बताने वाले उमेर संधू ने 'धुरंधर' को 5 में से 4 स्टार दिए हैं। उन्होंने इसे सिलेबस से हटकर फिल्म बताया है और इसकी डायलॉगबाजी, क्रीपी एक्शन सीन और स्टंट की तारीफ़ की है। संजय दत्त और अक्षय खन्ना किए किरदार की उन्होंने खासतौर पर तारीफ़ की है। उनके मुताबिक़, इस फिल्म के साथ बॉलीवुड के सुनहरे दिन लौट रहे हैं।

Scroll to load tweet…

एक X यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा है, "धुरंधर शुरुआत से लेकर अंत तक जबरदस्त है।" इस यूजर के मुताबिक़, रणवीर सिंह की इस फिल्म की कहानी इतनी दिलचस्प है कि पूरे समय आपको बांधे रखती है। उन्होंने इसे मास+क्लास एंटरटेनर बताया है और रणवीर सिंह ले कमबैक के लिए परफेक्ट फिल्म करार दिया है।

Scroll to load tweet…

क्या है रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की कहानी?

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की अवधि 3 घंटे 34 मिनट बताई जा रही है। फिल्म की कहानी इंडियन इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक मिशन पर बेस्ड है जो एक बड़े आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए बनाया गया है। रणवीर सिंह मेजर मोहित के रोल में हैं तो आर. माधवन अजीत डोभाल से प्रेरित अजय सान्याल की भूमिका निभा रहे हैं। अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त पाकिस्तानी आतंकवादी और पुलिस ऑफिसर जैसे रोल निभा रहे हैं।