Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर

Published : Dec 05, 2025, 03:02 PM IST
sunny deol upcoming film border 2 teaser release date 16 december 2025

सार

सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी है और फैन्स मूवी को देखने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि मेकर्स इसका टीजर रिलीज करने की तैयारी में हैं।

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बॉर्डर 2 को देखने के लिए हर कोई बेताब है। एक बार फिर लोगों में देशभक्ति का जोश और जज्बा भरने के लिए मेकर्स बॉर्डर 2 लेकर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट जबरदस्त रहा था और इसके बाद से ही इसके सीक्वल की डिमांड हो रही थी। अब सीक्वल यानी बॉर्डर 2 तैयार है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है। मेकर्स ने इसका टीजर रिवील करने की प्लानिंग कर ली है और इसकी डेट भी शेयर की है। ये खबर सुनते ही फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है।

कब आएगा सनी देओल की बॉर्डर 2 का टीजर

सनी देओल की बॉर्डर 2 को लेकर सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो इसका टीजर 16 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि 16 को भारत में विजय दिवस मनाया जाता है। ऐसे में बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज करने के लिए मेकर्स को ये एकदम सही वक्त लगा। इस खबर के बाद लोगों का एक्साइमेंट और ज्यादा बढ़ गया है। बता दें कि बॉर्डर 2 बहुत खास होने वाली है। सनी एक बार फिर दुश्मनों से लड़ते नजर आएंगे। इस बार वे अपनी नई टीम के साथ गदर मचाते दिखेंगे। फिल्म में एक्शन-इमोशन के साथ देशभक्त भी देखने को मिलेगी। फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। इनके साथ सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा रामा भी हैं। मूवी गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर अनुराग सिंह है और इसे भूषण कुमार, किशन कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें... Border 2 First Look: सनी देओल की फिल्म से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आउट, रिलीज डेट का हुआ खुलासा

बॉर्डर का सीक्वल है बॉर्डर 2

आपको बता दें कि 1997 में डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। ये फिल्म 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध पर बेस्ड थी। इसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा के साथ तब्बू, पूजा भट्ट, राखी गुलजार, शरबानी मुखर्जी, सपना बेदी और राजीव गोस्वामी लीड रोल में थे। 12 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 66.70 करोड़ का बिजनेस किया था। बॉर्डर 2 इसी फिल्म का सीक्वल है।

ये भी पढ़ें... कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ
Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?