Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की देशभक्ति फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू

Published : Dec 05, 2025, 12:25 PM IST
Dhurandhar Review

सार

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म को रिलीज के साथ खूब पसंद किया जा रहा है। पहला शो देखने वाले मूवी की खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म जोरदार एक्शन-थ्रिलर से भरी पड़ी है। पढ़ते हैं मूवी रिव्यू…

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर आखिरकार शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज के साथ ही दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। बता दें कि डायरेक्टर आदित्य धर की ये फिल्म खतरनाक एक्शन और थ्रिलर से भरी पड़ी है। इसका हर सीन और एक्शन रोंगटे खड़े करने वाला है। वहीं, फिल्म का क्लाइमैक्स उम्मीद से एकदम परे हैं। मूवी को जियो स्टूडियो और बी62 स्टूडियो के बैनर तले ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने मिलकर बनाया है। इसमें रणवीर के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी लीड रोल में हैं। आइए, पढ़ते हैं कैसी है फिल्म धुरंधर...

क्या है फिल्म धुरंधर की कहानी

आदित्य धर के डायरेक्‍शन में बनी धुरंधर ने रिलीज के साथ तहलका मचाया। 2025 में अभी तक रिलीज हुई सभी फिल्मों के मुकाबले इस मूवी के एक्शन सीक्वेंस सबसे हटके हैं। ये फिल्म 1999 में IC-814 प्‍लेन हाईजैकिंग और 2001 में भारतीय संसद हमले के बैकग्राउंड पर बेस्ड इंडियन इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ अजय सान्याल (आर माधवन) की कहानी है। अजय पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे एक टेररिस्ट नेटवर्क में घुसपैठ कर उसे खत्म करने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें एक ऐसे शख्स की जरूरत है, जिसकी अपनी कोई पहचान ना हो और ना ही उसे कोई जानता हो। वे एक तेज तर्रार शख्स की खोज करते हैं और उनकी खोज खत्म होती है पंजाब के एक 20 साल के लड़के पर, जो किसी जुर्म में जेल में बंद है। अपने हाई-रिस्क ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सान्याल इसको हायर करते हैं और इसे ट्रेनिंग देते हैं। जब वो पूरी तरह से तैयार हो जाता है तो उसे पाकिस्तान में प्लांट किया जाता है। ये शख्स और कोई नहीं हमजा (रणवीर सिंह) है। इसके बाद हमजा पाकिस्तान के ल्यारी में घुसपैठ करता है, जो अंडरवर्ल्‍ड गैंग्‍स का अड्डा है। इस मिशन के दौरान उसकी टक्कर गैंगस्टर रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) और कराची एसपी चौधरी असलम (संजय दत्त) से भी होती है। क्या हमजा अपने मिशन में कामयाब होता है, क्या वो गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड का सफाया कर पाता है.. ये जानने के लिए पूरी फिल्म देखनी होगी।

ये भी पढ़ें... धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे

फिल्म धुरंधर में कैसा रहा कलाकारों का काम

आदित्य धर ने अपनी फिल्म धुरंधर में एक से बढ़कर एक धुरंधर स्टार्स को कास्ट किया है। रणवीर सिंह एक शानदार एक्टर है और उन्होंने इस बार भी अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया है। उनका लुक और स्टाइल फिल्म में एकदम अलग है और कई जगह डरावना भी नजर आता है। फिल्म में वे खूब जमे हैं। वहीं, बात संजय दत्त की करें तो उनकी अदायगी पर सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता है। उन्होंने अपना बेस्ट दिया है। अक्षय खन्ना एक बार फिर निगेटिव किरदार प्ले कर महफिल लूटने में सफल रहे। अर्जुन रामपाल फिल्म में काफी खूंखार लगे हैं। वैसे, उन्होंने कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया है, लेकिन धुरंधर वाले किरदार के आगे बाकी सब फेल हैं। सारा अर्जुन के लिए फिल्म में करने के लिए कुछ खास नहीं है।

फिल्म धुरंधर का डायरेक्शन-म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर

फिल्म धुरंधर का डायरेक्शन आदित्य धर ने लिया है। उन्होंने वैसे तो हर छोटी से छोटी से चीज का पूरा ख्याल रखा है, लेकिन बीच-बीच में थोड़ी बहुत चूक नजर आती है। बाकी ओवरऑल वे परफेक्ट है। इसके पहले उन्होंने फिल्म उरी बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। साउंडट्रैक और फिल्म स्कोर शाश्वत सचदेव द्वारा किया गया है, जो कमाल का है। बता दें कि ये फिल्म 214 मिनट की है, अब तक बनी सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में से एक है।

ये भी पढ़ें... कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सोनाक्षी सिन्हा की महाडिजास्टर फिल्म जटाधारा आई OTT पर, इस प्लेटफॉर्म पर देखें
Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'