- Home
- Entertainment
- Bollywood
- धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर चर्चा में बनी है। फैन्स फिल्म को देखने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। मूवी 5 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं। इसमें जबरदस्त मारधाड़ देखने मिलने वाला है। इसे देखने से पहले जानते हैं इसी तरह की एक्शन थ्रिलर फिल्मों के बारे में…

फिल्म धुरंधर
डायरेक्टर आदित्य धर की धुरंधर जोरदार एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें हर पल मारधाड़-फायरिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के लिए लोगों में क्रेज भी देखा जा रहा है। इसमें रणवीर के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं।
फिल्म मार्को
डायरेक्टर हनीफ अदेनी की फिल्म मार्को 2024 में आई थी। इस फिल्म में खूब मारधाड़ देखने मिली थी। उन्नी मुकुंदन की इस एक्शन पैक्ड फिल्म को सबसे ज्यादा वॉयलेंट मूवी का टैग मिला था। फिल्म में कबीर दुहान सिंह, दुर्वा ठाकर, एंसन पॉल, अर्जुन नंदकुमार, युक्ति तरेजा आदि लीड रोल में थे। 30 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 110 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें... कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
फिल्म सालार
2023 में आई प्रभास की सालार में धमाकेदार एक्शन देखने को मिले थे। फिल्म के शानदार फाइट सीन्स आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं। डायरेक्टर प्रशांत नील की इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, श्रिया रेड्डी, रामचंद्र राजू, जॉन विजय, ईश्वरी राव, टीनू आनंद आदि लीड रोल में थे। 400 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 702 करोड़ कमाए थे।
फिल्म एनिमल
डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसमें खतरनाक एक्शन है। इसके सीन्स इतने वायलेंट है कि देखने वाले के रोंगटे खड़े हो जाए। फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 917.82 करोड़ का बिजनेस किया।
फिल्म किल
डायरेक्टर निखिल भट की फिल्म किल भी इस लिस्ट में है। इसमें खतरनाक एक्शन देखने को मिले। फिल्म में राघव जुयाल ने विलेन का किरदार निभाकर सभी को चौंका दिया था। मूवी में लक्ष्य लालवानी लीड रोल में थे। 20 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 47.12 करोड़ कमाए थे।
फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर
अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा, रीमा सेन, तिग्मांशु धूलिया, पंकज त्रिपाठी आदि है। कोयला माफिया, अपराध, राजनीति और प्रतिशोध पर बेस्ड इस फिल्म में खूब मारधाड़ है। 9.2 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 35.13 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें... Dhurandhar Advance Booking में तेजी, धांसू ओपनिंग के लिए तैयार रणवीर सिंह की मूवी