Dhurandhar 2 की कहानी क्या होगी? फिल्म के दिग्गज एक्टर ने कर दिया खुलासा

Published : Dec 20, 2025, 01:44 PM IST

रणवीर सिंह की स्पाय एक्शन ड्रामा फिल्म 'धुरंधर' ने वर्ल्डवाइड 750 करोड़ रुपए से ज्यादा कूट डाले हैं। अब लोग इसके दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा। इस बीच 'धुरंधर 2' की कहानी से पर्दा उठ गया है।

PREV
14
क्या होगी 'धुरंधर 2' की कहानी?

'धुरंधर' में जमील जमाली का रोल करने वाले दिग्गज एक्टर राकेश बेदी ने एक हालिया इंटरव्यू में फिल्म की कहानी पर बात की है। राकेश बेदी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'धुरंधर 2' में बहुत कुछ आने वाला है। वे कहते हैं, "आपने देखा कि रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) और अन्य राजनेताओं के विरोध के बावजूद जमील कैसे हमजा को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने में कामयाब रहा। हालांकि, उसे एहसास हो गया है कि हमजा अपनी मर्जी चला रहा है तो वह उसकी लगाम खींच सकता है। वह उसका कालीन भी खींच सकता है।" इसके आगे उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं इससे ज्यादा आपको नहीं बताऊंगा।"

यह भी पढ़ें : Dhurandhar ने 500 CR क्लब की 6 फिल्मों की उड़ाईं धज्जियां, 15वें दिन बनाया धांसू रिकॉर्ड

24
'धुरंधर' में दिखाई गई हिंसा को लेकर क्या बोले राकेश बेदी

राकेश बेदी ने 'धुरंधर' के उन हिंसक सीन्स पर सफाई दी, जिनकी आलोचना हो रही है। फिर चाहे वह स्किन में हुक घुसाना हो, बांट से सिर कुचलना हो या फिर शोरबे के टब में डुबोना हो। बकौल राकेश, "क्या राम ने रावण को बिना किसी हिंसा के मारा? अब एक विलेन है, जो बेहद खतरनाक है और लोग उससे डरे हुए हैं तो जाहिर है कि दोनों ओर से हिंसा होगी ही। है ना। आप कहानी सुना नहीं रहे हैं, उसे दिखा रहे हैं। अगर आप असली घटनाओं पर आधारित कहानी कर रहे हैं तो यह एक दिन में ख़त्म नहीं हो सकती।" राकेश के मुताबिक़, 'धुरंधर' हिंसा का महिमामंडन नहीं करती, बल्कि कहानी को इसकी ज़रुरत है। वे कहते हैं, "वो क्या सीटी मारने से मर जाएगा? यह समझना होगा कि फिल्म में हिंसा का एक मकसद है। यहां तक कि ल्यारी में विलेन जिस तरह से दुश्मन को मारते हैं, वह भी भयावह है। अगर आप किसी आदमी को ऐसे ही मार देते हैं तो आपको रणवीर (सिंह) की क्या ज़रुरत। मुझसे ही मरवा देते। मैं ही मार देता।"

यह भी पढ़ें : वर्ल्डवाइड 10 सबसे कमाऊ बॉलीवुड फ़िल्में, सनी देओल की इकलौती फिल्म 'गदर 2' झटके में OUT

34
'उरी' से जुड़ा है 'धुरंधर' के राकेश बेदी का कनेक्शन

'धुरंधर' में राकेश बेदी के किरदार जमील जमाली का कनेक्शन डायरेक्टर आदित्य धर की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' से जुड़ा हुआ है। 2019 में रिलीज हुई 'उरी' में उनका एक सीन है, जिसमें वे ISI एजेंट के तौर पर दिखाई दिए हैं। उसी किरदार को 'धुरंधर' में आगे बढ़ाया गया है। राकेश बताते हैं, "आदित्य ने पिछले साल मुझे कॉल किया और ज़मील का रोल ऑफर किया, जिसमें करने के लिए बहुत कुछ है। सीक्वल में वह और भी खतरनाक होने वाला है और इससे मुझे 100 फीसदी कुछ अलग करने का मौक़ा मिला। मैं सातवें आसमान पर हूं।"

44
'धुरंधर' की स्टार कास्ट और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

'धुरंधर' में रणवीर सिंह हमजा अली मजारी के रोल में हैं। अक्षय खन्ना रहमान डकैत, अर्जुन रामपाल मेजर इकबाल, संजय दत्त एसपी चौधरी असलम, आर. माधवन अजय सान्याल, सारा अर्जुन यालिना जमाली और राकेश बेदी जमील जमाली के रोल में हैं। यह फिल्म भारत में 503.20 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 751.98 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म का निर्माण लगभग 225 करोड़ रुपए में हुआ है।

Read more Photos on

Recommended Stories