Dhurndhar का धांसू रिकॉर्ड, 'पुष्पा 2', 'छावा' सबको पीछे छोड़ बनी अब तक की नं. 1 फिल्म

Published : Dec 15, 2025, 01:10 PM IST
Dhurandhar-Akshaye-Khanna-Fees

सार

धुरंधर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की इस स्पाई एक्शन फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 146.60 करोड़ कमाए और पुष्पा 2 को पीछे छोड़ दिया। 10 दिनों में कुल 364.60 करोड़ की कमाई कर दर्शकों का दिल जीत लिया।​

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों से सजी स्पाय एक्शन फिल्म 'धुरंधर' के सामने सारे रिकॉर्ड धुआं-धुआं हो रहे हैं। खासकर दूसरे वीकेंड में इस फिल्म ने बड़ा कमाल किया है। जी हां, पहले हफ्ते में ही भारत में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली 'धुरंधर' दूसरे वीकेंड में अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल' के हिंदी वर्जन को पटखनी दे दी है, जो अभी तक इस लिस्ट में टॉप पर थी। डायरेक्टर सुकुमार की 'पुष्पा 2' दूसरे पायदान पर खिसक गई है।

‘धुरंधर’ का धमाकेदार रिकॉर्ड

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने X पर डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' की कमाई के ताजा आंकड़े जारी किए हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "वीकेंड 2 रिजस्ट: 'धुरंधर' 'पुष्पा 2' 'छावा' सभी फिल्मों को ओवरटेक करते हुए नं. 1 फिल्म बन है। बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक लम्हा। धुरंधर ने नया बैंचमार्क सेट कर दिया है।" इसके आगे उन्होंने दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट दी है, जो इस प्रकार है:-

रैंकफिल्मदूसरे वीकेंड की कमाई
1धुरंधर146.60 करोड़ रुपए
2पुष्पा 2 : द रूल (हिंदी वर्जन)128 करोड़ रुपए
3छावा109.23 करोड़ रुपए
4स्त्री 293.85 करोड़ रुपए
5ग़दर 290.47 करोड़ रुपए
6एनिमल87.56 करोड़ रुपए
7जवान82.46 करोड़ रुपए
8बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन (हिंदी वर्जन)80.75 करोड़ रुपए
9सैयारा75.50 करोड़ रुपए
10दंगल73.70 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें : Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची

 

'धुरंधर' ने 10 दिन में कुल कितनी कमाई की?

आदर्श ने अपनी एक अन्य पोस्ट में 'धुरंधर' की अब तक की कमाई के आंकड़े में पेश किए हैं। उनकी पोस्ट के मुताबिक़, इस फिल्म ने 10 दिन में कुल 364.60 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि फिल्म ने दूसरे शुक्रवार से लेकर दूसरे रविवार तक क्रमशः 34.70 करोड़ रुपए, 53.70 करोड़ रुपए और 58.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। पहले वीकेंड में इस फिल्म ने 106.50 करोड़ रुपए और पहले हफ्ते में इसने 218 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

 

 

यह भी पढ़ें : Akshaye Khanna कितने करोड़ लेकर बने रहमान डकैत? फीस इन 3 'धुरंधर' एक्टर्स से कम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Ikkis Box Office Day 7: अगस्त्य नंदा की मूवी की फूली सांसें, सातवें दिन का देखें हाल
No.1 पर Dhurandhar, बनी देश की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म-पछाड़ा पुष्पा 2 को