Salman Khan के भाई सोहेल ने बिना हेलमेट दौड़ाई 17 लाख की बाइक, लोग भड़के तो ली ये कसम!

Published : Dec 15, 2025, 12:20 PM IST
Sohail Khan Helmet Controversy

सार

सोहेल खान ने बिना हेलमेट बाइक चलाने को लेकर माफ़ी मांगी और सोशल मीडिया पर सभी राइडर्स को हेलमेट पहनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि क्लॉस्ट्रोफोबिया की वजह से कभी-कभी हेलमेट नहीं पहनते, लेकिन अब आगे से नियमों का पालन करेंगे।

सुपरस्टार सलमान खान के भाई सोहेल खान को हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके की सड़कों पर बिना हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल चलाते देखा गया था। लगभग 17 लाख रुपए की मोटरसाइकिल चलाते सोहेल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। अब खुद सोहेल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही हेलमेट ना पहनने की वजह बताई है। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे से हमेशा हेलमेट पहनने की कसम भी खाई है।

सोहेल खान ने बताई हेलमेट ना पहनने की वजह

सोहेल खान ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "मैं बाइक चलाने वाले सभी लोगों से गुजारिश करता हूं कि प्लीज हेलमेट पहनें। मैं कभी-कभी हेलमेट पहनने को नज़रअंदाज़ करता हूं, क्योंकि मुझे घुटन महसूस होती है। लेकिन यह हेलमेट ना पहनने का बहाना नहीं है। बाइक चलाना बचपन से मेरा पैशन रखा है। इसकी शुरुआत बीएमएक्स साइकल से हुई और अब मैं बाइक्स चलाता हूं। मैं ज़्यादातर देर रात बाइक चलाने निकलता हूं, जब ज़्यादा ट्रैफिक नहीं होता, ताकि जोखिम कम हो, वह भी धीमी रफ़्तार मे। मेरी कार मेरे पीछे-पीछे चलती है।"

सोहेल खान ने ट्रैफिक पुलिस से मांगी माफ़ी

सोहेल खान ने आगे माफ़ी मांगते हुए लिखा है, "मैं अपने सभी राइडर्स साथियों को भरोसा दिलाता हूं कि मैं क्लॉस्ट्रोफ़ोबिया को दूर करने और हेलमेट पहनने की पूरी कोशिश करूंगा। इसलिए प्लीज मेरा साथ दें। ट्रैफिक अथॉरिटीज से मैं दिल से माफ़ी मांगता हूं और भरोसा दिलाता हूं कि आगे से मैं सभी नियमों का पालन करूंगा। मेरा उन सभी राइडर्स को सलाम है, जो असुविधा के बावजूद हर वक्त हेलमेट पहनते हैं। क्योंकि हमारी सुरक्षा के लिए यह ज़रूरी है। पछताने से बेहतर है सुरक्षित रहना। एक बार फिर मैं दिल से माफ़ी मांगता हूं।"

 

 

सोहेल खान का बिना हेलमेट बाइक चलाते वीडियो हुआ था वायरल

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीएदियो वायरल हुआ था, जिसमें सोहेल मुंबई की सड़कों पर बिना हेलमेट लगाए बाइक दौड़ाते नज़र आए थे। इस वीडियो को शेयर कर एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा था, "सोहेल खान का रोडसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।" इसके साथ दावा किया गया था कि उन्होंने वीडियो बनाने वाले को गाली भी दी।

 

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहेल खान को इस साल तेलुगु फिल्म 'अर्जुन सन ऑफ़ वैजयंती' में देखा गया था। यह उनकी 8 साल बाद फुल फ्लैज रोल में फिल्मों में वापसी थी। इससे पहले उन्हें 2017 में आई 'ट्यूबलाइट' में देखा गया था। हालांकि, बीच में दो फिल्मों 'लवयात्री' और 'दबंग 3' में उन्होंने कैमियो और स्पेशल अपीयरेंस जरूर दिया था। बतौर प्रोड्यूसर 2021 में आई 'राधे' और डायरेक्टर के तौर पर 2016 में आई 'फ्रीकी अली' के बाद उनकी कोई फिल्म नहीं आई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sholay The Final Cut Day 3 Collection: धुरंधर के सामने जमकर डटी धर्मेंद्र की फिल्म, जानिए कमाई
2025 में पर्दे पर दिखा इन 10 विलेन का खौफ, एक ने बॉक्स ऑफिस पर 2 बार लूटी महफिल