रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना की धुरंधर अभी भी जलवा दिखा रहा है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई के साथ नए-नए रिकॉर्ड भी बना रही है। इसी बीच डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म के 26वें दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। बता दें कि फिल्म मंगलवार को भी एक रिकॉर्ड बनायाा।
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर अपनी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई हैं।
26
फिल्म धुरंधर का कलेक्शन
फिल्म धुरंधर का 26वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो मूवी ने 26वें दिन 11.25 करोड़ का बिजनेस किया है। इस आंकड़े से जाहिर होता है कि फिल्म अभी भी डबल डिजीट में कमाई कर रही है और इसी के साथ ऐसा करने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बन गई है।
फिल्म धुरंधर की कमाई की बात करें तो इसने पहले वीक 207.25 करोड़ कमाए थे। दूसरे वीक इसका कलेक्शन 253.25 करोड़ और तीसरे वीक 172 करोड़ रहा। वहीं 22वें दिन इसने 15 करोड़, 23वें दिन 20.5 करोड़, 24वें दिन 22.5 करोड़ और 25वें दिन 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 712.25 करोड कमा लिए हैं।
46
फिल्म धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म धुरंधर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने अभी तक 113.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। बता दें कि धुरंधर ने प्रभास की कल्कि 2898 एडी (1100 करोड़ ) और शाहरुख खान की पठान (1050.30 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अब मूवी का टारगेट शाहरुख खान की जवान को पछाड़ना है, जिसकी कमाई 1148.32 करोड़ है।
56
फिल्म धुरंधर बनेगी बॉलीवुूड की दूसरी कमाऊ मूवी
बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने दुनियाभर में 1113.75 करोड़ करोड़ कमा लिए है। यदि ये शाहरुख खान की फिल्म जवान (1148.32 करोड़) की कमाई को पीछे छोड़ती है तो बॉलीवुड की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन जाएगी। वहीं, टॉप पर आमिर खान की फिल्म दंगल है, जिसने 2200 करोड़ कमाए हैं।
66
रणवीर सिंह का करियर की पहली 1000 करोड़ी फिल्म
आपको बता दें कि धुरंधर रणवीर सिंह के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। वहीं, ये उनकी पहली 1000 करोड़ी मूवी भी है। बता दें कि अभी तक उनकी सबसे कमाऊ फिल्म पद्मावत थी, जिसने 568 करोड़ कमाए थे।