2025 एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री में काम करने वालों के लिए चाहे जैसा भी रहा हो, लेकिन इस साल डेब्यू करने करने वाली 2 हसीनाओं के लिए बहुत खास रहा। दोनों की डेब्यू मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका किया और करोड़ों की कमाई की। ये 2 हीरोइन कौन हैं जानते हैं…
2025 में 2 हसीनाओं की किस्मत सबसे तगड़ी रही। दोनों की ही डेब्यू मूवी ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। इनमें से एक की मूवी ने तो 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली।
25
फिल्म धुरंधर की हसीना
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म धुरंधर से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू करने वाली 20 साल की सारा अर्जुन की। वैसे तो सारा एक जाना पहचाना चेहरा है। उन्होंने कई मूवी में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है। उनकी पहली फिल्म तमिल थी, जिसका नाम देइवा थिरुमगल है। इसमें लीड एक्टर विक्रम थे। इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आईं।
सारा अर्जुन की फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर आदित्य धर की इस फिल्म ने अभी तक 1113.75 का बिजनेस कर लिया है। इसका बजट 140 करोड़ है। मूवी में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं।
45
फिल्म सैयारा की हीरोइन
इसी साल जुलाई में रिलीज हुई फिल्म सैयारा से 23 साल की अनीत पड्डा ने डेब्यू किया। उनकी फिल्म ने रिलीज के साथ सभी को दीवाना बना दिया। अनीत ने इससे पहले छोटे-छोटे रोल किए थे, जिससे उन्हें खास पहचान नहीं मिली थी। वे काजोल की फिल्म सलाम वेंकी में कुछ मिनट में दिखीं थीं।
55
अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा
डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म सैयारा को 45 करोड़ के बजट में तैयार किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 579 करोड़ का कलेक्शन किया। मूवी में अहान पांडे, राजेश कुमार, गीता अग्रवाल, वरुण बडोला, शाद रंधावा, गोविंद नामदेव थे।