
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था। वहीं अब इसने रिलीज के 9 दिन भी धमाका कर दिया है।
'धुरंधर' ने रिलीज के पहले दिन 28 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 43 करोड़ रुपए, चौथे दिन 23.25 करोड़, पांचवें दिन 27 करोड़, छठे दिन 27 करोड़ रुपए, सातवें दिन 29.40 करोड़ रुपए और आठवें दिन 19.77 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। वहीं इसने 9वें दिन लगभग 9.67 करोड़ रुपए कमाए हैं। 9वें दिन फिल्म की हिंदी बॉक्स ऑफिस ऑक्यूपेंसी 45.39% रही। इसके साथ ही, भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 239.42 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 357.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ये आंकड़े स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।
'धुरंधर' रिलीज के दूसरे वीक की कमाई के मामले में भी दमदार परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार को शानदार कमाई की और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को पीछे छोड़ दिया। वहीं रोमांटिक हिट सैयारा भी पीछे रह गई है।
ये भी पढ़ें..
Dhurandhar में दिखीं ये 7 खूबसूरत हीरोइन, हीरो-विलेन के बीच इनपर नहीं गया किसी का ध्यान
Akhanda 2 की 5 हीरोइन, सब NBK से 48 साल तक छोटी, जो मां बनी उसकी उम्र भी 6 साल कम
फिल्म 'धुआंधार' सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर सिंह इसमें एक अंडरकवर जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। यह एक एक्शन, स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जो कराची में आतंकी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए भेजे गए एक सीक्रेट एजेंट के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें रणवीर सिंह के साथ-साथ अर्जुन रामपाल , संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सौम्या टंडन, सारा अर्जुन और आर. माधवन लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।