रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की रिलीज को 33 दिन हो गए हैं और इसकी खुमारी अभी भी नहीं उतरी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छाप रही है। डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म के 33वें दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। मूवी की कमाई में गिरावट दिख रही है।
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही अपना ऐसा जलवा दिखाया जो अब तक कायम है। अभी भी लोगों में इस फिल्म को देखने का क्रेज नजर आ रहा है और यही वजह है कि मूवी दनादन नोट छाप रही हैं।
26
फिल्म धुरंधर का कलेक्शन
फिल्म धुरंधर ने पहले ही दिन से कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया था। इसी बीच फिल्म के 33वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 4.75 करोड़ का बिजनेस किया है। बता दें कि फिल्म ने अभी तक इंडिया में 825.70 करोड़ कमा लिए है।
फिल्म धुरंधर की कमाई की बात करें तो इसने पहले वीक 207.25 करोड़ कमाए थे। दूसरे वीक इसका कलेक्शन 253.25 करोड़ और तीसरे वीक 172 करोड़ रहा। चौथे वीक मूवी ने 106.5 करोड़ कमाए। 31वें दिन फिल्म ने 12.75 करोड़, 32वें दिन 4.75 करोड़ और 33वें दिन 4.75 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने इंडिया में नेट 781.75 करोड़ कमा लिए हैं।
46
फिल्म धुरंधर वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म धुरंधर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 1247.10 करोड़ कमा लिए है। धुरंधर देश की चौथी सबसे सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। हालांकि, अभी वो देश की 3 बड़े कलेक्शन वाली मूवीज से पीछे है। ये फिल्मे हैं पुष्पा 2 : द रूल (1742.1 करोड़), बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन (1788.06 करोड़ ) और दंगल (1968.03 करोड़)।
56
फिल्म धुरंधर के बारे में
2025 में रिलीज हुई धुरंधर एक स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म है, जिसे आदित्य धर ने लिखा और निर्देशित किया है। इसका स्क्रीनप्ले शिवकुमार वी पणिक्कर और ओजस गौतम ने मिलकर लिखा है। प्रोडयूसर ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले इसे बनाया है।
66
फिल्म धुरंधर में कौन-कौन
फिल्म धुरंधर की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, सारा अर्जुन लीड रोल में हैं। बता दें कि इसका सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा, जिसे देखने हर कोई बेताब हैं। फिल्म के दोनों पार्ट का कुल बजट 300 करोड़ है।