- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 2026 में 6 नई रोमांटिक जोड़ियों की देखने मिलेगी आशिकी, जमकर चलेगा रोमांस का जादू
2026 में 6 नई रोमांटिक जोड़ियों की देखने मिलेगी आशिकी, जमकर चलेगा रोमांस का जादू
नया साल यानी 2026 शुरू हो गया है और ये काफी धमाकेदार होने वाला है। आपको बता दें नए साल में दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर कुछ नई और फ्रेश जोड़ियां रोमांस करती नजर आएंगी। इनमें से कुछ जोड़ियां तो ऐसी भी है, जिन्हें साथ देखने फैन्स इंतजार कर रहे हैं।

2026 की नई रोमांटिक जोड़ियां
2026 में सिल्वर स्क्रीन पर काफी कुछ नया होने वाला है। दरअसल, नए साल में कुछ नई जोड़ियों के बीच रोमांस देखने को मिलेगा। इसमें कार्तिक आर्यन-श्रीलीला से जाह्नवी कपूर-टाइगर श्रॉफ तक के नाम शामिल हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में डिटेल में…
शाहिद कपूर-तृप्ति डिमरी
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म ओ रोमियो में शाहिद कपूर-तृप्ति डिमरी रोमांस करते नजर आएंगे। ये फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। फैन्स मूवी देखने के लिए बेताब हैं।
ये भी पढ़ें... 2026 में OTT पर नए सीजन के साथ धमाका करेंगी 8 वेब सीरीज, 5वीं का सबको इंतजार
पूजा हेगड़े-वरुण धवन
नए साल में वरुण धवन और पूजा हेगड़े की जोड़ी भी स्क्रीन पर नजर आएगी। दोनों फिल्म है जवानी तो इश्क होना है में नजर आएंगे। इस मूवी के डायरेक्टर डेविड धवन है। फिल्म 5 जून 2026 को रिलीज होगी।
कार्तिक आर्यन-श्रीलीला
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला पहली बार साथ में स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगे। दोनों फिल्म तू मेरी आशिकी है में दिखाई देंगे। डायरेक्टर अनुराग बसु की ये फिल्म 1 मई 2026 को रिलीज होगी।
जाह्नवी कपूर-टाइगर श्रॉफ
जाह्नवी कपूर और टाइगर श्रॉफ पहली बार साथ में फिल्म लग जा गले में नजर आएंगे। ये फिल्म 2026 के सेकंड हाफ में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर राज मेहता हैं।
लक्ष्य लालवानी-अनन्या पांडे
लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे फिल्म चांद मेरा दिल में पहली बार साथ काम कर रहे हैं। डायरेक्टर विवेक सोनी की ये फिल्म 10 अप्रैल 2026 में रिलीज होगी। फैन्स इन दोनों को स्क्रीन पर साथ देखने को बेताब हो रहे हैं।
राशा थडानी-अभय वर्मा
राशा थडानी और अभय वर्मा भी 2026 में साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। डायरेक्टर सौरभ गुप्ता की फिल्म लाइकी लाइका इसी साल रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है।
ये भी पढ़ें... 2026 में नई हीरोइनों संग जमेगी सनी देओल-सलमान खान और इन 5 स्टार्स की जोड़ी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।