
अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' में अपने किरदार की वजह से काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने 'रहमान डकैत' का किरदार निभाया है और दर्शकों के अनुसार, उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको, यहां तक कि लीड एक्टर रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने नेगेटिव रोल के साथ बॉलीवुड में एक बार फिर से अपना नाम रोशन किया है, जो उनके करियर की शुरुआत में किए गए किरदारों से बिल्कुल अलग है। फिल्म 'धुरंधर' देखने के बाद लोग अक्षय खन्ना की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं सभी लोग यह सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने आज तक शादी क्यों नहीं की है। अक्षय ने एक बार इस बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्हें कमिटमेंट से डर लगता है।
अक्षय खन्ना ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था, 'शादी का फैसला करने से पहले आपको अपने लिए सही लड़की ढूंढनी चाहिए। सिर्फ दिखावे के लिए शादी करना गलत है, यह सोचकर कि परिवार का दबाव है और आपने कर लिया। यह बिल्कुल गलत है। मुझे उम्मीद है कि एक दिन ऐसा जरूर होगा।' हालांकि, पिछले कुछ सालों में अक्षय खन्ना के विचार बदल गए हैं और उन्होंने अकेले रहना ही बेहतर समझा है।
अक्षय ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बात के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि वो खुद को शादी करते हुए नहीं देख सकते क्योंकि वो उस तरह के जीवन के लिए नहीं बने हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह न केवल एक कमिटमेंट है, बल्कि लाइफस्टाइल में भी एक बड़ा बदलाव भी है। उन्होंने कहा कि हमेशा से वो ऐसे नहीं थे, लेकिन समय के साथ-साथ वो रिश्तों को लेकर सतर्क हो गए हैं, क्योंकि इसका गहरा संबंध उनके अकेले रहने के शौक से है।
ये भी पढ़ें..
'वो काम अधूरा रह गया', धर्मेंद्र की आखिरी ख्वाहिश के बारे में बताते-बताते रो पड़ीं हेमा मालिनी
पापा धर्मेंद्र को ईशा देओल ने किया याद, नहीं भूली सनी-बॉबी को-VIDEO में दिखाई झलक
आपको बता दें अपनी पर्सनल लाइफ में कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं। इनमें करिश्मा कपूर, तारा शर्मा, श्रिया सरन, उर्वशी शर्मा और रिया सेन जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।