पापा धर्मेंद्र को ईशा देओल ने किया याद, नहीं भूली सनी-बॉबी को-VIDEO में दिखाई झलक

Published : Dec 12, 2025, 01:31 PM IST
esha deol tribute to dharmendra

सार

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। उनके जाने से सभी सदमे में थे। उनकी प्रार्थना सभा मुंबई में रखी। वहीं, हेमा मालिनी ने भी गुरुवार को पति के लिए दिल्ली में प्रेयर मीट रखी। इस मीट के बाद ईशा देओल ने पापा को अनोखे अंदाज में याद किया।

सुपरस्टार धर्मेंद्र को गुजरे 19 दिन हो गए हैं। उनका निधन 24 नवंबर को हुआ था। हालांकि, उनके जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा। कई तो उनके निधन की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। धर्मेंद्र का आनन-फानन में अंतिम संस्कार किया गया। परिवारवालों ने 27 नंवबर को मुंबई में एक प्रार्थना सभी रखी, जिसमें पूरा बॉलीवुड उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचा। वहीं, हेमा मालिनी ने पति के लिए दिल्ली में गुरुवार को प्रेयर मीट रखी, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स के साथ कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए। प्रेयर मीट के बाद बेटी ईशा देओल ने पापा को याद एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने धर्मेंद्र के पूरे परिवार की झलक दिखाई। सनी-बॉबी से लेकर प्रकाश कौर भी इसमें नजर आ रहे हैं।

ईशा देओल ने खास अंदाज में किया पापा धर्मेंद्र को याद

ईशा देओल ने दिल्ली में हुई धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के बाद पापा की यादों से भरा एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में धर्मेंद्र की प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक की शानदार झलक देखने को मिल रही है। वीडियो में उनकी शानदार फिल्मों के कुछ सीन्स भी दिखाए गए हैं, जो आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। वीडियो अमिताभ बच्चन, राज कुमार, दिलीप कुमार, वहीदा रहमान से लेकर हेमा मालिनी, आशा पारेख, शत्रुघ्नन सिन्हा तक सभी के साथ उनकी फोटोज दिखाई गई हैं। वहीं, इसमें उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और चारों बच्चों की झलक भी देखने मिल रही है। वीडियो में धर्मेंद्र अपने बेटे सनी और बॉबी देओल को गले लगाते भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ईशा और अहाना के साथ उनका क्वालिटी टाइम दिखाया है। वहीं, ईशा-अहाना की शादी की झलक भी इस वीडियो में देखने मिल रही है। पूरे वीडियो में बैक ग्राउंड में धर्मेंद्र की फिल्मों के गाने और म्यूजिक सुनने को मिल रहा है। वीडियो के आखिर धर्मेंद्र कहते सुनाई दे रहे हैं- जिंदगी इस बर्फ के रेशों की तरह ही तो है, पल भर के लिए ठहरती है और पिघल जाती है। पर कमबख्त जितनी देर रहती है, बढ़ी खूबसूरत लगती है। मगर इसे हर हाल जाना ही तो है। वीडियो के लास्ट में धर्मेंद्र पद्मभूषण सम्मान लेते दिखाई दे रहे हैं और बैक ग्राउंड में गाना बज रहा है- कर चले हम फिदा जानोंतन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों। ये पूरा वीडियो अनिल शर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा तैयार किया गया।

 

ये भी पढ़ें... Dharmendra Prayer Meet: हेमा मालिनी ने बताया पति का कौन सा बड़ा काम रह गया अधूरा

प्रेयर मीट में इमोशनल हुईं हेमा मालिनी

दिल्ली में आयोजित प्रेयर मीट में हेमा मालिनी ने बेटियों अहाना और ईशा देओल के साथ एक इमोशनल ट्विब्यूट धर्मेंद्र को दिया। उन्होंने कहा- जिसके साथ मैंने फिल्मों में प्यार का अभिनय किया, वही जीवनसाथी बने। हमारा प्यार सच्चा था। हम किसी भी परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत रखते थे। हमारी शादी हुई और वे एक अच्छे पति बने। उनका हमेशा सपोर्ट रहा, जिंदगी के हर पल में वे मेरे साथ खड़े रहे। इस दौरान हेमा काफी इमोशनल भी हुई और उनकी आंखें भी छलक गई।

ये भी पढ़ें... DHARMENDRA की प्रेयर मीट में इमोशनल दिखीं हेमा और दोनों बेटियां, 9 PHOTO में देखें कौन-कौन पहुंचा?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

DHARMENDRA की प्रेयर मीट में इमोशनल दिखीं हेमा और दोनों बेटियां, 9 PHOTO में देखें कौन-कौन पहुंचा?
कौन सी हैं साल 2025 की वो 6 फिल्में, जिन्होंने ओपनिंग वीक में की बंपर कमाई