25 साल से किसी भी डिनर पर क्यों नहीं गए सलमान खान? एक्टर का शॉकिंग खुलासा

Published : Dec 12, 2025, 01:50 PM IST
सलमान खान

सार

सलमान खान ने खुलासा किया कि वे 25 सालों से बाहर डिनर पर नहीं गए हैं। उनकी जिंदगी शूटिंग, घर और जर्नी तक ही सीमित है। उन्होंने यह भी बताया कि अब उनके कुछ ही करीबी दोस्त बचे हैं।

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सलमान खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। वहीं हाल ही में बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई शॉकिंग खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो पिछले 25 सालों से कभी भी बाहर डिनर के लिए नहीं गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को खोने का दुख भी शेयर किया।

सलमान खान का खुलासा

सलमान रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी लाइफ और करियर के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने अपना ज्यादातर जीवन अपने परिवार और दोस्तों के साथ ही बिताया है, जिनमें से कुछ को मैंने खो दिया है और अब सिर्फ 4-5 ही बचे हैं, जो मेरे साथ लंबे समय से हैं। पिछले 25-26 साल हो गए हैं कि मैं कहीं बाहर डिनर पर नहीं गया। शूटिंग से घर, घर से शूटिंग, घर से एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से होटल और होटल से यहां। बस इतनी सी है मेरी जिंदगी। और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हां तो ये चाहिए कि आप घूमो फिरो और ये सब ना हो, ये कुछ ऐसा है, जो मैं नहीं चाहता हूं। इतनी इज्जत देते हैं और प्यार देते हैं, उसके लिए मैं मेहनत करता हूं। बीच-बीच में थोड़ा संतुष्ट हो जाता हूं, लेकिन उसको भी मजा आता हूं। ये सोच कर आ गए कि क्या आने वाला है।'

ये भी पढ़ें..

Akhanda 2 Review: जबरदस्त एक्शन, लेकिन कमज़ोर कहानी, जानिए क्यों देखें NBK की अखंड 2?

DHARMENDRA की प्रेयर मीट में इमोशनल दिखीं हेमा और दोनों बेटियां, 9 PHOTO में देखें कौन-कौन पहुंचा?

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान ने आगे कहा, 'या तो आप इधर-उधर भटकना चाहते हैं और इन सब चीजों से दूर रहना चाहते हैं, जो मैं नहीं चाहता। वो मुझे इतना सम्मान और प्यार देते हैं। इसलिए मैं इतनी मेहनत करता हूं। कभी-कभी मैं थोड़ा आत्मसंतुष्ट हो जाता हूं, लेकिन मुझे इसमें भी आनंद आता है, यह सोचकर कि आगे क्या होने वाला है और भविष्य में क्या होने वाला है।' सलमान आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, जिसे उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में कैमियो रोल किया था। सलमान रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' की होस्टिंग भी कर चुके हैं। वहीं अब सलमान जल्द ही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2: 'बॉर्डर 2' से सपने में भी नहीं टूटेगा शाहरुख खान की इस फिल्म का रिकॉर्ड, जानें क्यों?
30 years of Rani Mukerji: रणबीर कपूर ने रानी मुखर्जी के सफर को बताया ऐतिहासिक, मर्दानी 3 पर जताया गर्व