धुरंधर संजय दत्त की पहली 500 करोड़ी फिल्म, TOP 5 में 2 तो 100Cr से भी नीचे

Published : Dec 21, 2025, 01:28 PM IST

डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। मूवी ने वर्ल्डवाइड 790.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। बता दें कि फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे पहले ही दिन से शानदार रिस्पॉन्स मिला।

PREV
15
संजय दत्त की पहली 500 करोड़ी फिल्म धुरंधर

फिल्म धुरंधर ने संजय दत्त की किस्मत का तारा चमका दिया। धुरंधर इंडियन बॉक्स ऑफिस नेट 500 करोड़ कमाने वाली उनकी पहली बन गई है। इस लिस्ट में पहले केजीएफ 2 नंबर वन पर थी। 

25
फिल्म केजीएफ 2

संजय दत्त की अभी तक की सबसे कमाऊ फिल्म केजीएफ 2 का रिकॉर्ड धुरंधर ने तोड़ दिया। बता दें कि केजीएफ 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 435.33 करोड़ का बिजनेस किया था।

ये भी पढ़ें... अक्षय खन्ना की Dhurandhar की इतनी भयानक डिमांड बढ़ाने पड़े शोज, ये हैं 3 नए शो टाइम

35
फिल्म अग्निपथ

संजय दत्त की फिल्म अग्निपथ भी उनकी सबसे फिल्मों की टॉप 5 लिस्ट में शामिल है। इस मूवी ने देश ने नेट 118.2 करोड़ कमाए थे।

45
फिल्म कलंक

संजय दत्त की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। हालांकि, ये मूवी उनकी सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में चौथे पर है। फिल्म ने नेट 84.6 करोड़ कमाए थे। 

55
फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई

संजय दत्त की सबसे हिट फिल्मों में से एक लगे रहो मुन्नाभाई ने देश में नेट 74.65 करोड़ का बिजनेस किया था। ये फिल्म उनकी सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। 

ये भी पढ़ें... 2025 की वो 6 फिल्में जिनका हर कोई हुआ दीवाना, सिनेमाघरों में दिखा जबरदस्त क्रेज

Read more Photos on

Recommended Stories