सारा अर्जुन के पिता है फिल्मों के दिग्गज एक्टर
सारा अर्जुन एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं। भले ही राज को नाम से कम लोग जानते हों, लेकिन उनके काम से उनकी अच्छी-खासी पहचान है। भोपाल, मध्य प्रदेश में पैदा हुए राज अर्जुन 'ब्लैक फ्राइडे', 'कालो', 'राउडी राठौर', 'रईस', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'शेरशाह', 'आर्टिकल 370' और 'रजाकार : साइलेंट जेनोसाइड ऑफ़ हैदराबाद' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।