सास-बहू की लड़ाई में ऐश्वर्या ने जड़ा जया बच्चन को थप्पड़? जानिए क्या है पूरा सच

Published : Aug 28, 2024, 03:17 PM IST
Aishwarya Rai Slap Jaya Bachchan

सार

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के बीच झगड़े की खबरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या ने अपनी सास को थप्पड़ मारा है। जानिए क्या है इस खबर की सच्चाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन की फैमिली में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह खबर लंबे समय से मीडिया में है। दावा यहां तक किया जा चुका है कि ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन से तलाक लेने जा रही हैं। अब इस मामले में एक नया दावा किया गया है। कहा जा रहा है कि हाल ही में ऐश्वर्या राय और उनकी सास जया बच्चन के बीच सास-बहू वाली लड़ाई हुई। दावा यह भी है कि ऐश्वर्या ने इस झगड़े के बाद अपनी सास को थप्पड़ जड़ दिया। आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस खबर का सच क्या है?

किसने किया ऐश्वर्या द्वारा जया बच्चन को थप्पड़ मारे जाना का दावा

दरअसल, उमेर संधू नाम के एक X यूजर ने ऐश्वर्या और जया के बीच झगड़े का दावा किया है। उसने 27 अगस्त को X पर ऐश्वर्या-अभिषेक और जया की तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए लिखा, "ऐश्वया राय ने कल हुए सास-बहू के झगड़े के बाद सास जया बच्चन को थप्पड़ मारा।" 

उमेर संधू ने अपनी प्रोफाइल में खुद को लंदन में निवासरत, ओवरसीज सेंसर बोर्ड का सदस्य, दक्षिण एशिया का सबसे विवादित नं. 1 एडल्ट 18+ पत्रकार और फिल्म समीक्षक बताया है।

क्या वाकई ऐश्वर्या राय ने जया बच्चन को थप्पड़ मारा?

बड़ा सवाल यही है कि उमेर संधू के दावे में कितनी सच्चाई है। तो बता दें कि यह खबर एकदम बेबुनियाद है। दरअसल, उमेर संधू ने दावा किया है कि कल (26 अगस्त) को जया और ऐश्वर्या का झगड़ा हुआ है। जबकि हकीकत यह है कि 26 अगस्त को जया बच्चन मुंबई में ही नहीं थीं। वे 27 अगस्त की रात ही बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता बच्चन के साथ कहीं से वापसी करती हुईं मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दी थीं। हालांकि, यह साफ़ नहीं हुआ है कि वे कहां से लौटी हैं। 

 

 

वहीं, कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी थप्पड़ कांड वाली इस बात को फर्जी बताया है। X यूजर ने लोगों का ध्यान खींचने के लिए इस तरह की पोस्ट का सहारा लिया है।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अब साथ नहीं?

मीडिया रिपोर्ट्स में दवा किया जाता है कि ऐश्वर्या और अभिषेक अब साथ नहीं रहते। ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग रह रही हैं और अभिषेक अपने माता-पिता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ जलसा में ही रहते हैं।  ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच दरार की ख़बरों ने इसी साल तब जोर पकड़ा, जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अकेली दिखी थीं, जबकि बाकी बच्चन फैमिली साथ पहुंची थी। हालांकि, इन ख़बरों पर ना बच्चन फैमिली, ना ऐश्वर्या और ना ही अभिषेक बच्चन ने कभी कोई प्रतिक्रिया दी है। 

और पढ़ें…

कंगना ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बताया टैलेंट को कैसे खत्म कर दिया जाता है?

'तारक मेहता...' छोड़ रहे 'भिड़े मास्टर' मंदार चंदवाडकर? एक्टर ने बताया खबर का सच

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी