दिलजीत दोसांझ 42 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 6 जनवरी 1984 को हुआ था। दिलजीत एक्टर के साथ बेहतरीन सिंगर भी है। उन्होंने पंजाबी के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। वहीं, रईसी के मामले में भी वे कम नहीं है।
42 साल के दिलजीत दोसांझ की रईसी देखकर किसी की भी आंखें फटी रह सकती है। वे लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। खबरों की मानें तो उनके पास करोड़ों की संपत्ति हैं।
26
दिलजीत दोसांझ की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत दोसांझ 172-180 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास कैलिफोर्निया में एक डुप्लेक्स और टोरंटो में बंगला है। वहीं, मुंबई में 10-12 करोड़ का अपार्टमेंट और लुधियाना में घर हैं।
दिलजीत दोसांझ फिल्मों से तगड़ी कमाई करते हैं। वे एक फिल्म में काम करने 4-5 करोड़ फीस लेते हैं। वहीं, वे प्राइवेट कॉन्सर्ट का 4 करोड़ और बाकी शोज के लिए 50 लाख से 1 करोड़ तक चार्ज करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया से भी उनकी कमाई होती है।
46
दिलजीत दोसांझ कार कलेक्शन
दिलजीत दोसांझ के पास शानदार कार कलेक्शन हैं। उनके पास मर्सिडीज-बेंज जी63 एएमजी, पोर्श कायेन, पैनामेरा, बीएमडब्ल्यू 520डी, मित्सुबिशी पजेरो, रेंज रोवर, रोल्स रॉयस घोस्ट जैसी लग्जरी गाड़ियां है। इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में हैं।
56
दिलजीत दोसांझ का प्राइवेट जेट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत दोसांझ के पास प्राइवेट जेट भी है। वहीं, वे विदेशों में होने वाले अपने टूर और लाइव शोज से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। बताया जाता है कि उनके शोज के टिकिट लाखों में बिकते हैं।
66
दिलजीत दोसांझ का करियर
दिलजीत दोसांझ अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे। उनकी ये मूवी 23 जनवरी को रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म टीजर और घर कब आओंगे.. गाना लॉन्च इवेंट हुआ था। हालांकि, अपने टूर की वजह से वे इन इवेंट्स का हिस्सा नहीं बन पाए थे।