Sardaar Ji 3 में हानिया आमिर को कास्ट करने पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

Published : Jun 24, 2025, 10:04 PM ISTUpdated : Jun 25, 2025, 09:33 AM IST
Diljit Dosanjh On Sardaarji 3 Controversy

सार

दिलजीत दोसांझ ने 'सरदार जी 3' विवाद पर चुप्पी तोड़ी। बताया कि भारत-पाक तनाव के बीच पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर फिल्म में क्यों हैं। फिल्म की शूटिंग तनाव से पहले हुई थी और मेकर्स का काफी पैसा लगा है।

पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' पर छिड़े विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर उनकी फिल्म का हिस्सा हैं। उनकी मानें तो इस फिल्म की शूटिंग तब हो गई थी, जब दोनों मुल्कों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। उनके मुताबिक़, पहलगाम पर आतंकी हमला इस फिल्म की शूटिंग के बाद हुआ और हालत एकदम उलट हो गए। दिलजीत ने यह भी कहा कि इस फिल्म पर मेकर्स का काफी पैसा लगा हुआ है।

दिलजीत दोसांझ ने ‘सरदार जी 3’ विवाद पर क्या कहा?

दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत के दौरान 'सरदार जी 3' पर छिड़े विवाद पर कहा, "जब ये फिल्म बनी थी, तब सिचुएशन सब ठीक थी। हमने यह फिल्म फ़रवरी में शूट कर ली थी और तब सबकुछ ठीक था। फिर कई चीजें हुईं, जो हमारे कंट्रोल से बाहर थीं।"

दिलजीत ‘सरदार जी 3’ की ओवरसीज रिलीज के पक्ष में क्यों?

दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा, "निर्माता जानते थे कि जाहिरतौर पर यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। इसलिए उन्होंने इसे कम से कम ओवरसीज में रिलीज करने का फैसला लिया। प्रोड्यूसर्स का बहुत पैसा लगा हुआ है और जब ये फिल्म बन रही थी, तब ऐसा कुछ था नहीं। वे जानते हैं कि तगड़ा घाटा लगेगा, क्योंकि आपने एक पूरी की पूरी टेरेटरी हटा दी है। यहां तक कि जब मैंने फिल्म साइन की थी, तब सबकुछ ठीक था। अब हालात हमारे हाथ में नहीं हैं। इसलिए अगर प्रोड्यूसर्स इसे विदेश में रिलीज करना चाहते हैं तो मैं उनका समर्थन करता हूं।"

दिलजीत दोसांझ की हानिया आमिर के साथ कैसी बॉन्डिंग है?

जब इंटरव्यू में दिलजीत से हानिया आमिर के साथ बॉन्डिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी बात सिर्फ काम के सिलसिले में होती है। वे कहते हैं, "वे (हानिया) बहुत प्रोफेशनल हैं। मैं उनके काम और प्राइवेसी का सम्मान करता हूं। मैं खुद भी बेहद प्राइवेट इंसान हूं और सभी को स्पेस देता हूं। खासकर महिलाओं को। टू दि पॉइंट ही बात होती है, ज़्यादा कुछ नहीं।"

'सरदार जी 3' पर विवाद क्या है? कब रिलीज होगी ‘सरदार जी 3’ ?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद फिल्म बॉडी ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर पाबंदी लगा दी थी। लेकिन दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ 'सरदार जी 3' की। इसलिए उनकी फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है। हानिया के खिलाफ लोगों का गुस्सा इसलिए भी है, क्योंकि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत विरोधी कमेंट किया था। बता दें, फिल्म 27 जून को ओवरसीज मार्केट में रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी