दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब '95' सेंसर बोर्ड के कट्स के खिलाफ लड़ रही है। दिलजीत ने कहा कि वो बिना कट वाली फिल्म का ही समर्थन करेंगे। क्या फिल्म बिना कट रिलीज हो पाएगी?
diljit dosanjh punjab 95 movie cbfc cuts honey trehan controversy : दिलजीत दोसांझ की अवेटेड फिल्म पंजाब '95 केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के पास सर्टिफिकेट का वेट कर रही है। इसके पहले बोर्ड इसमें कट्स लगाने की सलाह दे चुका है। हालांकि दिलजीत दोसांझ और मेकर अपनी जिद पर अड़े हैं कि वो इसमें एक कट नहीं लगाएंगे। इस बीच पंजाबी सिंगर और एक्टर के नए बयान ने नए विवाद को हवा देदी है।
punjab 95 में 120 कट लगाने की सलाह
दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान इस बारे में अपनी स्ट्रेटजी का खुलासा कया है। इस मूवी के डायरेक्टर हनी त्रेहन बीते एक साल से सीबीएफसी के साथ कुछ मुद्दों पर बात कर रहे हैं, दरअसल बोर्ड ने कथित तौर पर फिल्म में कई सीन काटने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक सीबीएफसी ने शुरुआत में फिल्म में 120 कट्स की सलाह दी थी।
इंस्टाग्राम लाइव के दौरान, दिलजीत ने फिल्म की रिलीज पर अपने रुख के बारे में साफ किया है, उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही भारत में रिलीज होगी। मैं केवल उसी फिल्म का सपोर्ट करूंगा जो बिना किसी कट के पूरी तरह से रिलीज होगी।' अगर आप बिना कट के फिल्म रिलीज करेंगे तो मैं आऊंगा, नहीं तो कट के साथ कोई मतलब नहीं रह जाता।' मुझे उम्मीद है कि कोई सॉल्यूशन निकलेगा और यह पंजाब में रिलीज होगी।'' उन्होंने यह भी शेयर किया कि अगर पंजाब'95 को कट के साथ रिलीज किया गया तो इस मूवी का मैसेज ही खत्म हो जाएगा।
हनी तेहरेन ने दिलजीत की इस क्लिप को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर करते हुए उनका पूरा समर्थन किया है। तेहरेन ने लिखा, “चड्डियां कल्लन। अगर कोई कट होगा तो पंजाब'95 में डायरेक्टर के रूप में मेरा नाम भी नहीं होगा। मैं सीबीएफसी की अनवांटेड डिमांड और political एंगल से उनकी मांगों का समर्थन नहीं करता। मैं अपनी फिल्म और अपनी टीम के साथ खड़ा हूं। मैं उनके विश्वास में कभी कम नहीं होने दूँगा। जल्द ही जस्टिस मिलेगा और मुझे उम्मीद है कि दुनिया जल्द ही यह अनकट फिल्म देखेगी। जसवन्त सिंह खालरा जी की शहादत के प्रति हमारे मन में अत्यंत सम्मान है।