1 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म, इतने टिकट बिके कि Pushpa 2 आसपास भी नहीं

Published : Feb 12, 2025, 06:59 PM IST
Kismat Movie Record

सार

इंडियन सिनेमा में कई फिल्मों में रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई की है। रिकॉर्ड बनाने वाली पहली फिल्म पहली ही होती है। जानिए उस पहली इंडियन फिल्म के बारे में, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

इंडियन फ़िल्में अब बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार करने लगी हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म कौन-सी थी। आज की फ़िल्में तो टिकटों की कीमत बढ़ाकर मोटी कमाई करती हैं, लेकिन वो ऐसी फिल्म थी, जिसने टिकट बिक्री में कमाल किया था। इस फिल्म के इतने टिकट बिके थे कि 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'पुष्पा 2' इस मामले में इसके आसपास भी नज़र नहीं आती है।

कौन-सी है 1 करोड़ कमाने वाली पहली इंडियन फिल्म?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'किस्मत', जो 1943 में रिलीज हुई थी। ज्ञान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अशोक कुमार, मुमताज़, शांति और शाह नवाज़ की मुख्य भूमिका थी। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड ग्रे हीरो को इंट्रोड्यूस किया गया था। फिल्म में अशोक कुमार ने एक चार्मिक पॉकेट मार की भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें : वो एक्टर, जिसकी पहले ही साल में आईं 3 मूवी, सब 10 सबसे कमाऊ में शामिल

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था 'किस्मत' का हाल

बताया जाता है कि 'किस्मत' का निर्माण महज 2 लाख रुपए में हुआ था। जबकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.6 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सिर्फ एक ही थिएटर से इस फिल्म ने 12 लाख रुपए की कमाई की थी, जो बजट के मुकाबले 6 गुना थी और यह उस जमाने में काफी बड़ी बात हुआ करती थी। अगर 'किस्मत' की कुल कमाई की बात करें तो यह इसकी लागत से 80 गुना थी।

ब्लॉकबस्टर 'किस्मत' के कुल कितने टिकट बिके थे?

रिपोर्ट्स की मानें तो अशोक कुमार स्टारर इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के 3.5 करोड़ टिकट बिके। टिकटों की यह संख्या आज के दौर की कई बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के मुकाबले काफी ज्यादा है। 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' के टिकट भी 'किस्मत' के मुकाबले 1.5 करोड़ कम थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' के 2 करोड़ टिकट बिके थे। अगर अन्य फिल्म की बात करें तो आमिर खान स्टारर '3 इडियट्स', 'धूम 3' और 'गजनी' के टिकटों की बिक्री भी 'किस्मत' मुकाबले बौनी थी। इन फिल्मों के क्रमशः 3.2 करोड़, 3.4 करोड़ और 2.4 करोड़ टिकट बिके थे।

यह भी पढ़ें : वो फिल्म, जिसमें एक पाकिस्तानी हीरोइन के लिए रिजेक्ट की गईं 215 इंडियन लड़कियां!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या इसलिए अजय देवगन की Drishyam 3 नहीं होगी मोहनलाल की दृश्यम 3 का रीमेक
'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता के बीच रणवीर सिंह ने छोड़ी फरहान अख्तर की 'डॉन 3'?