Allahabadia, समय रैना पर क्यों बोलती बंद ! टॉप सिंगर ने इन लोगों पर बोला हमला

Published : Feb 12, 2025, 10:31 AM ISTUpdated : Feb 12, 2025, 01:14 PM IST
Ranveer Allahbadia

सार

मीका सिंह ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के शो में इस्तेमाल की गई भाषा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे कंटेंट पर कार्यवाही की मांग की है और दिलजीत दोसांझ को लेकर भी अपनी बात रखी।

mika singh slams ranveer allahbadia samay raina defends diljit dosanjh : मीका सिंह ने उन पत्रकारों और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं, जिन्होंने दिलजीत दोसांझ के गानों पर उन्हें नोटिस भेजा था। बॉलीवुड सिंगर ने रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना की भद्दी बातों की जिक्र करते हुए कहा है कि अब कहां है वो तमाम लोग जो अच्छे खासे गानों पर आपत्ति उठा रहे थे ।

ऑनलाइन कंटेट पर मीका सिंह ने उठाए सवाल

मीका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, "ये कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया की, मैंने भी वो एपिसोड देखा है। बहुत ही वाहियात, बहुत ही अजीब तरह की बातें बोल रहे है, गालियां दे रहे है। अब बेचारे दर्शक क्या करें, वो तो एन्जॉय करने के लिए बैठे हैं।" मीका सिंह ने एपिसोड में अपूर्व मुखीजा द्वारा इस्तेमाल की गई लैंग्वेज की भी आलोचना की. उन्होंने पूरे कंटेट को ही निशाने पर लिय़ा है।

समय रैना के शो पर मौजूद जजों पर उठाए सवाल

मीका सिंह ने आगे कहा कि उनकी निराशा समय रैना या रणवीर अल्लाहबादिया पर नहीं, बल्कि शो में जज के रूप में काम करने वाले हाई-प्रोफाइल लोगों पर थी। उन्होंने कहा, "वो इतना पैसा देते हैं कि तुम मुंह उठाकर वहां बैठ जाते हो ? मेरे भाई, जो सिंगर हैं, वो भी मुंह उठाके वहां बैठ जाते हैं और चल रही है मां-बहन की गाली। किसी को उन्हें रोकने की जरूरत है।"


Jaat में 6 खूंखार विलेन से भिड़ेंगे Sunny Deol, देखने मिलेंगे खतरनाक एक्शन सीक्वेंस

पत्रकारों, प्रशासन पर बरसे मीका सिंह

इसके बाद मीका ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "मुझे निराशा होती है जब देश के कुछ लोग दिलजीत और मेरे जैसे सिंगर को शराब वाले गाने गाने के लिए निशाना बनाते हैं। तुम लोगों को ये गधे लोग नज़र नहीं आते? तुम्हारा फ़र्ज़ नहीं बनता ? सेलेब्रिटी और सिंगर को फट से नोटिस भेज देते हो तो क्या आप इन्हें रोक नहीं सकते?" उन्होंने सवाल किया, "जब कोई लाइव कॉन्सर्ट हो रहा है, दिलजीत दोसांझ का इतना बड़ा शो कर रहा है। आप उन्हें नोटिस पर नोटिस भेज देते हो, केस ठोक देते हो । क्या आपको ये लोग नजर नहीं आते ?"



Ex-मलाइका अरोड़ा के नाम पर अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन कि वीडियो हो गया वायरल

मीका सिंह ने रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना को ऐसी गंदी लैंग्वेज का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मर्यादा और जवाबदेही बनाए रखने के लिए ऑनलाइन कंटेट पर सेंसरशिप लागू करने की मांग की है।

 

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी
Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!