वो एक्टर, जिसकी पहले ही साल में आईं 3 मूवी, सब 10 सबसे कमाऊ में शामिल
Bollywood Feb 11 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
वो स्टार किड, जिसकी डेब्यू वाले साल आईं तीन फ़िल्में
बॉलीवुड में ऐसा स्टार किड भी आया है, जिसने अपने डेब्यू वाले साल में 3 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दीं और तीनों ने जबरदस्त कमाई भी की।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन है डेब्यू वाले साल में तीन फ़िल्में देने वाला स्टार किड
यह स्टार किड और कोई नहीं, बल्कि आज के सुपरस्टार ऋतिक रोशन हैं, जो एक्टर-फिल्ममेकर राकेश रोशन के बेटे हैं। वे 25 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ऋतिक रोशन की वो तीन फ़िल्में जो डेब्यू वाले साल आईं
ऋतिक रोशन ने 2000 में 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। इसके बाद वे सेमी हिट 'फिजा' और एवरेज 'मिशन कश्मीर' में नज़र आए।
Image credits: Social Media
Hindi
कितनी हुई थी ऋतिक रोशन की पहली तीन फिल्मों की कमाई
14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई 'कहो ना प्यार है' ने 44.27 करोड़, 8 सितम्बर 2000 को आई 'फिजा' ने 14.67 करोड़ और 27 अक्टूबर 2000 को आई 'मिशन कश्मीर' ने 22.98 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
2000 की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में थीं ऋतिक की तीनों फ़िल्में
2000 की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में ऋतिक रोशन No.1 थी। 'मिशन कश्मीर' तीसरे पायदान पर थी और 'फिजा' ने इस लिस्ट में 9वें पायदान पर अपनी जगह बनाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
2000 की टॉप 10 फिल्मों में बाकी 7 ये रहीं
2.मोहब्बतें (41.9 CR), 4.दुल्हन हम ले जाएंगे (18.8 CR), 5.जोश (17.8 CR), 6.रिफ्यूजी (17 CR), 7.बादल (15.4 CR), 8.हमारा दिल आपके पास है (14.8 CR) 10.क्या कहना (12.2 CR)