Hindi

नव्या-आर्यन तक, इन 7 Star Kids ने एक्टिंग छोड़ इस चीज में बनाया करियर

Hindi

आर्यन खान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एक्टिंग को छोड़कर फिल्ममेकिंग में अपने करियर की शुरुआत की है।

Image credits: Social Media
Hindi

नव्या नवेली नंदा

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा एंटरप्रेन्योर हैं। इसके साथ ही वो महिलाओं की हेल्थकेयर की फील्ड में भी काम करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आलिया कश्यप

आलिया कश्यप की बेटी अलीजा पेशे से सोशल मीडिया व्लॉगर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मसाबा गुप्ता

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा एक पॉपुलर फैशन डिजाइनर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आयरा खान

आमिर खान की बेटी आयरा खान थिएटर डायरेक्टर और मानसिक स्वास्थ्य अधिवक्ता हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रेने सेन

सुष्मिता सेन की बेटी रेने ने थिएटर और म्यूजिक में अपने करियर की शुरुआत की है।

Image credits: Social Media
Hindi

जाह्नवी मेहता

जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं।

Image credits: Social Media

वो हीरोइन, जिसे अंबानी फैमिली ने बहू बनाने से कर दिया था इनकार!

इश्क में कोई हुआ बेकाबू तो कोई बर्बाद, प्यार की अधूरी कहानी की 8 मूवी

2 अफेयर-एक संग लिव-इन, अब ऐसी दिखती है 70 के दशक की खूबसूरत हीरोइन

वो एक्टेस जिसने खलनायक से किया लव ! देश की सबसे रईस फैमिली में की शादी