Hindi

सलमान खान को मिली सबसे महंगी मूवी, बजट में बन जाएं 5 'बजरंगी भाईजान'

Hindi

सलमान खान को मिली सबसे महंगी फिल्म!

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को उनके अब तक के करियर की सबसे महंगी फिल्म मिल गई है। इस अपकमिंग फिल्म का बजट इतना है कि इसमें 'बजरंगी भाईजान' जैसी 5 फ़िल्में बन सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन-सी है सलमान खान की यह सबसे महंगी फिल्म

इस फिल्म का फाइनल टाइटल अभी तक अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन इसे शुरुआती टाइटल 'A6' दिया गया है, जो 'जवान' फेम डायरेक्टर एटली कुमार के करियर की छठी फिल्म होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कितना होगा सलमान खान-एटली कुमार की 'A6' का बजट

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, एटली कुमार सलमान खान के साथ अपनी फिल्म 'A6' को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वे इस फिल्म पर 500 करोड़ खर्च करने जा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'बजरंगी भाईजान' के मुकाबले 5 गुना 'A6' का बजट

अगर 'A6' के बजट की तुलना सलमान की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर और सबसे कमाऊ   फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से की जाए तो इसका बजट 5 गुना है। 'बजरंगी भाईजान' का बजट 100 करोड़ बताया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

A6 में दिखेगा सलमान खान का एकदम अलग अवतार

रिपोर्ट्स की मानें तो A6 में सलमान का एकदम अलग अवतार देखने को मिलेगा। वे इस फिल्म के लिए अपना बजट घटाएंगे, क्योंकि इसमें अलग तरह की फिजिक की जरूरत है।

Image credits: Social Media
Hindi

A6 में हो सकती है रजनीकांत की एंट्री

बताया जा रहा है कि एटली इस फिल्म के लिए रजनीकांत से भी बात कर रहे हैं और अगर सबकुछ ठीक रहा तो सलमान और रजनीकांत साथ दिखेंगे और यह इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी।

Image credits: Social Media

नव्या-आर्यन तक, इन 7 Star Kids ने एक्टिंग छोड़ इस चीज में बनाया करियर

वो हीरोइन, जिसे अंबानी फैमिली ने बहू बनाने से कर दिया था इनकार!

इश्क में कोई हुआ बेकाबू तो कोई बर्बाद, प्यार की अधूरी कहानी की 8 मूवी

2 अफेयर-एक संग लिव-इन, अब ऐसी दिखती है 70 के दशक की खूबसूरत हीरोइन