DDLJ: क्यों सिर्फ टॉवल में काजोल को करना पड़ा था गाना शूट, जानें किस मजबूरी में माननी पड़ी 1 शर्त

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को वेलेन्टाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म के एक गाने को काजोल ने सिर्फ टॉवल में शूट किया था, जिसको करने के लिए वे पहले तैयार नहीं थी।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 12, 2023 10:45 AM IST
18

आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को 10 फरवरी को देश के करीब 37 शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज किया है। इसी बैनर की फिल्म पठान भी इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। 

28

आपको शाहरुख-काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के गाने मेरे ख्वाबों.. से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे है, जिसे काजोल ने सिर्फ टॉवल ओढ़कर शूट किया था।

38

कहा जाता है कि इस गाने को सिर्फ टॉवल में शूट करने के लिए काजोल राजी नहीं थी। उन्होंने डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा को ऐसा करने से साफ मना कर दिया था। 

48

एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया था उन्हें टॉवल लपेटकर गाने की शूटिंग का आइडिया बिल्कुल पसंद नहीं आया था। ये थोड़ा अजीब था, लेकिन आदित्य ने इसे करने के लिए मुझे खूब मनाया और आखिरकार मुझे मजबूरी में हां कहना पड़ा था।

58

हालांकि, बाद में ये गाना काफी हिट रहा। कहा जाता है कि इस गाने को राइटर आनंद बख्शी ने लिखा था, जिसे मेकर्स ने 23 बार रिजेक्ट कर दिया था। आखिरकार 24वीं बार में ये गाना फाइनल हुआ था। 
 

68

आपको बता दें कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख-काजोल की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में राज का किरदार निभाने के लिए किंग खान ने मना कर दिया था।
 

78

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान स्क्रीन पर गाना गाने या फिर रोमांस करने के कॉन्सेप्ट से काफी परेशान हो गए थे और उन्होंने डीडीएलजे करने से मना कर दिया था। हालांकि, मेकर्स को शाहरुख को मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

88

1995 में रिलीज हुई इस फिल्म को 4 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 89 करोड़ का कारोबार किया था। ये फिल्म आज भी उतनी ही पसंद की जाती हैं, जितनी की रिलीज के वक्त की गई थी। 

ये भी पढ़ें..

तो क्या इज्जत बचाने सलमान खान का पैंतरा आजमाएंगे FLOP अक्षय कुमार, करने जा रहे ऐसा काम

आखिर क्यों इस हीरोइन ने कहा एकता कपूर के पापा संग फ्लर्ट करना था मुश्किल, खोला एक अनसुना राज भी

Bigg Boss Winners: सलमान खान के शो के 6 विनर है गुमनाम तो 1 छोड़ चुका दुनिया, ये 2 बनने वाली हैं मां

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos