मुंबई में प्राण की पहली फिल्म 1948 में रिलीज हुई 'जिद्दी' थ। बाद में वे 'गृहस्थी', 'पुतली' जैसी फिल्मों में दिखे, जो बड़ी हिट साबित हुईं। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था, "एवीएम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'बहार' साइन करने के बाद चीजें ट्रैक पर आईं। सोहराब मोदी ने मुझे शीश महल दी। चूंकि मेरी ज्यादातर फ़िल्में हिट हो रही थीं, इसलिए मेरी डिमांड बढ़ती गई।"