पूजा के लिए सिमरन का लेट होना :
इस सीन में सिमरन के पिता बलदेव सिंह चौधरी यानी अमरीश पुरी, उनकी पत्नी और छोटी बेटी पूजा करते नजर आते हैं। लेकिन सिमरन पूजा के लिए लेट हो जाती है और वो भागती हुई आती है। बाद में डोरबेल बजती है तो बलदेव सिंह दरवाजा खोलने चले जाते हैं। तभी सिमरन की छोटी बहन चुटकी उसे ताना मारते हुए कहती है-फिर से लेट, वैरी बैड। हालांकि, बाद में इस सीन को हटा दिया गया था।