डिंपल कपाड़िया को राजेश खन्ना के नाम की मेंहदी ने कर दिया था परेशान, बड़ी मुश्किल से शूट किया था बॉबी का गाना

एंटरटेनमेंट डेस्क। डिंपल कपाड़िया  8 जून को अपना 66 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म गुजराती फैमिली में 8 जून 1957 को हुआ था। 1973 में राजकपूर (Raj Kapoor) की फिल्म बॉबी (Bobby) से 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Rupesh Sahu | Published : Jun 8, 2023 5:03 AM IST / Updated: Jun 08 2023, 10:46 AM IST
18

डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की पहली फिल्म में उनके अपोजिट ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) थे, हालांकि इस मूवी से लाइम लाइट में आई डिंपल को उस समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना पहली नज़र में प्यार करने लगे थे।

28

फिल्म की रिलीज़ के पहले ही राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने शादी कर ली थी। उस समय डिंपल 16 की तो राजेश खन्ना 32 साल के थे।

38

डिंपल कपाड़िया जब बॉबी की शूटिंग कर रही थी, इसी दौरान राजेश खन्ना ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था ।  इतने बड़े सुपर स्टार को डिंपल मना नहीं कर पाई थी ।  

48

 बॉबी की शूटिंग का बेहद टाइट शेड्यूल था। राजेश खन्ना शादी को रोकना नहीं चाहते थे। दोनों ने आनन फानन में शादी का फैसला कर लिया था।  डिंपल कपाड़िया की हाथों की मेंहदी भी नहीं सूखी थी और उन्हें काम पर वापस लौटना पड़ा था । वहीं इस मूवी के एक गाने में डिंपल को अपने हाथों की मेंहदी छिपाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

58

16 साल की उम्र में राजेश खन्ना से शादी के बाद डिंपल कपाड़िया 17 साल की उम्र में ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया था ।  1977 में उनकी एक और बेटी रिंकी खन्ना इस दुनिया में आई ।

68

बॉबी की रिलीज़ के बाद डिंपल कपाड़िया रातों राता स्टार बन गई थी। हालांकि राजेश खन्ना की जिद की वजह से उन्हें फिल्मों से संन्यास लेना पड़ा था।  12 साल के लंबे गैप के बाद डिंपल ने सागर फिल्म से वापसी की  थी। 

78

बता दें कि डिंपल अपने फैसले खुद नहीं ले पा  रही थी, वे कैद में महसूस कर रहीं थी। आखिरकार  साल 1982 में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने अलग होने का फैसला कर लिया था । 

88

 इसके बाद डिंपल का नाम सनी देयोल के साथ भी जुड़ा । दोनों कई मौकों पर साथ-साथ भी देखे गए। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया । 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos