सोनाली सहगल ने शेयर कीं ड्रीमी वेडिंग की पहली तस्वीरें, ब्राइडल लुक से जीता फैंस का दिल

Published : Jun 07, 2023, 05:01 PM ISTUpdated : Jun 07, 2023, 05:03 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने बुधवार (7 जून) को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी कर ली है। दोनों की शादी मुंबई के एक गुरुद्वारे में हुई। शादी के बाद सोनाली ने सोशल मीडिया पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर की हैं। 

PREV
14
बेहद खूबसूरत लगीं सोनाली

सोनाली सहगल ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग चूड़िया, मांग टीका, कलीरे और झुमके से अपने लुक को कंप्लीट किया। वहीं उनके पति आशीष व्हाइट कलर की शेरवानी और पजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने पिंक कलर की पगड़ी कैरी कर रखी है।

24
5 साल तक डेट करने के बाद की कपल ने शादी

इस फोटो को देख लग रहा है कि ये सोनाली और आशीष के फेरों के दौरान की तस्वीर हैं। आपको बता दें सोनाली और आशीष पिछले पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि सोनाली ने इस रिश्ते को सीक्रेट रखा था, क्योंकि सोनाली अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को नहीं बताना चाहती थी।

34
सोनाली ने पहना डिफरेंट स्टाइल का चूड़ा

वहीं सोनाली ने फैंस को अपने कलीरों की भी झलक दिखाई। सोनाली ने अपने पूरे ब्राइडल लुक में लाल रंग की जगह पिंक कलर को चुना। वहीं उन्होंने अने लुक को पिंक चूड़ा और सिल्वर कलीरे के साथ पूरा किया। अब सोनाली ने इन फोटोज को शेयर कर लिखा, 'सब्र और शुक्र।

44
कार्तिक आर्यन हुए सोनाली की शादी में शामिल

सोनाली की इन फोटोज को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें सोनाली की शादी में कार्तिक आर्यन, लव रंजन, सनी सिंह, मंदिरा बेदी, शमा सिकंदर, साहिल सलाथिया, रिधिमा पंडित, चाहत खन्ना सहित कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories