Dining With The Kapoors: रणबीर, करीना सहित पूरी फैमिली एक टेबल पर, कब और कहां देखें

Published : Oct 31, 2025, 04:16 PM IST
dining with kapoors netflix documentary

सार

नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ Dining With The Kapoors राज कपूर की 100 साल पुरानी विरासत को दिखाती है। इसमें रणबीर, करीना, करिश्मा, नीतू और कपूर परिवार के  दूसरे मेंबर अपने रिश्तों, भोजन और सिनेमा पर चर्चा करते नज़र आएंगे।

Dining With The Kapoors will stream on Netflix from Nov 21: डाइनिंग विद द कपूर्स एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ है जो राज कपूर की 100 साल पुरानी विरासत का जश्न मनाती है। रणबीर, करीना, करिश्मा कपूर और नीतू कपूर सहित दूसरे सदस्यों के अपकमिंग नेटफ्लिक्स शो डाइनिंग विद द कपूर्स में नज़र आएंगे।

दिग्गज एक्टर्स की लाइफ को दिखाएगी डॉक्युमेंट्री 

डाइनिंग विद द कपूर्स में इस फैमिली का ट्रेडीशनल फूड हैबिट, उनके फैमिली रिलेशन, सिनेमा और विरासत जैसे सब्जेक्ट पर बेस्ड है, क्योंकि यह फेमस बॉलीवुड फैमिली के कंट्रीब्यूसन, रीति-रिवाजों और फिल्म इंडस्ट्री तथा एक-दूसरे के प्रति उनके स्नेह को गहराई से दर्शाता है। यह सीरीज़ फैमिली इवेंट में भोजन के दौरान होने वाली बातचीत, पर्सनल बातों पर होने वाली मंथन और उनके क्लोज रिलेशन की झलक दिखाती है।

डाइनिंग विद द कपूर्स: स्ट्रीमिंग डिटेल

यह शो 21 नवंबर, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म ने इंस्टाग्राम पर सीरीज़ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "कपूर खानदान का लंच इनवाइट आ गया है और आप आमंत्रित हैं । डाइनिंग विद द कपूर्स देखें, 21 नवंबर को, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर।"

डाइनिंग विद द कपूर्स एक डॉक्युमेंट्री सीरीज है जो बॉलीवुड के सबसे पुराने फैमिली में शामिल एक्टर्स की पड़ताल करती है। उनकी फिल्मी विरासत और सिनेमा के प्रति उनके जुनून को दिखाती है। इसमें करीना कपूर, रणबीर कपूर और नीतू कपूर जैसे लोग शामिल हैं, जो अपने पारिवारिक विरासत का सम्मान करते हुए उनके रिश्ते की एक झलक दिखाते हैं।

ये भी पढ़ें- 

प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ के घर से ली प्राइवेट तस्वीरें देख भड़के फैंस, कर दी यह डिमांड
 

कौन-कौन शामिल होगा डाइनिंग विद द कपूर्स में 

डाइनिंग विद द कपूर्स में करीना कपूर खान, रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, नीतू कपूर, अगस्त्य नंदा, नव्या नंदा, भरत साहनी के साथ रिद्धिमा कपूर साहनी सहित अन्य कलाकार शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-

ऐश्वर्या रॉय का है इन 6 सेलेब्स से छत्तीस का आंकड़ा, एक-दूसरे की शक्ल से भी करते हैं नफरत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा
IndiGo की कैंसल होती फ्लाइट्स और पैसेंजर्स के गुस्से के बीच सोनू सूद ने शेयर किया वीडियो