Urmila Matondkar से ये डायरेक्टर करने लगा बेइंतहा मोहबब्त, ब्रेकअप के बाद खत्म हो गया करियर
एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं । 4 फरवरी, 1974 को मुंबई में जन्मी रंगीला गर्ल ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था । रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' ने उन्हें स्टारडम दिलाया था ।
उर्मिला ने एक्ट्रेस के तौर पर 'नरसिम्हा' से अपने करियर की शुरुआत की थी । वहीं 1995 में रिलीज़ हुई 'रंगीला' में उर्मिला ने बेहद उत्तेजक सीन देकर इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया था।
रंगीला को रामू ने किया डायरेक्ट
इस मूवी को रामगोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था । इस मूवी की शूटिंग के दौरान ही रामू का दिल उर्मिला पर आ गया था । इसके बाद तो रामू की हर फिल्म में उर्मिला मातोंडकर जरुर होती हैं।
तीनों खान के साथ शेयर की स्क्रीन
उर्मिला मातोंडकर नेअपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, वहीं वे उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती है, जिन्होंने शाहरुख खान ( चमत्कार) सलमान खान ( जानम समझा करो) और आमिर खान ( रंगीला) के साथ काम किया है।
रामू के साथ रहे अफेयर के चर्चे
बॉलीवुड में उर्मिला मातोंडकर का नाम रामगोपाल वर्मा के साथ जुड़ा, दोनों के अफेयर के चर्चे अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहते थे ।
उर्मिला पर फिदा थे रामू
रामू दीवानेपन की हद तक उर्मिला को चाहते थे, उन्होंने अपने ऑफिस के एक पूरे सेक्शन का नाम ही उर्मिला मातोंडकर कर दिया था। मुंबई स्थित उनके ऑफिस में बिग साइज के 15 कमरे थे, जिसमें प्रोजक्शन से लेकर साउंड रिर्काडिंग जैसे काम किए जाते थे।
रामू कैंप से उर्मिला को हुआ नुकसान
रामू की उर्मिला को लेकर हद से ज्यादा दीवानगी ने उनका बहुत नुकसान भी कराया था, दरअसल रामू से खुन्नस रखने वाले कई फिल्म मेकर उर्मिला मातोंडकर को पूरी तरह से बायकॉट करने लगे थे।
इस तरह खत्म हुआ करियर
उर्मिला मातोंडकर और रामू की मोहबब्त परवान नहीं चढ़ सकी, दोनों के बीच तकरार के बाद ब्रेकअप हो गया, इससे उर्मिला के करियर को बहुत नुकसान हुआ। कोई डायरेक्टर उन्हें साइन नहीं करना चाहता था। इससे उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं।
राजनीति में भी मिली मात
उर्मिला मातोंडकर ने राजनीति में भी पैर जमाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहीं, इसके बाद 42 की उम्र में उन्होंने खुद से 10 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर से शादी कर ली ।