सलमान खान के पिता सलीम खान की दो शादियां हुईं। उन्होंने पहली शादी 1964 में सुशीला चरक से की, जिनसे उन्हें चार बच्चे सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलविरा खान हुए। चारों बच्चों के जन्म के बाद सुशीला को तलाक दिए बिना उन्होंने 1981 में हेलन से दूसरी शादी की। हाल ही में एक शो पर सलीम खान ने कहा कि उन्होंने हेलन की मदद करने के लिए उनसे शादी की थी।