पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर की इन 7 बॉलीवुड सेलेब्स ने शादी, इनमें से 4 हिंदू धर्म से रखते हैं ताल्लुक

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा शादी की हैं। इनमें ऐसे सेलेब्स शामिल हैं, जिन्होंने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया और दूसरी शादी कर ली। नजर डालिए ऐसे ही 7 सेलेब्स पर, जिनकी एक ही समय पर दो बीवियां रह चुकी हैं...

Gagan Gurjar | Published : Feb 3, 2023 6:26 PM IST
17

सलमान खान के पिता सलीम खान की दो शादियां हुईं। उन्होंने पहली शादी 1964 में सुशीला चरक से की, जिनसे उन्हें चार बच्चे सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलविरा खान हुए। चारों बच्चों के जन्म के बाद सुशीला को तलाक दिए बिना उन्होंने 1981 में हेलन से दूसरी शादी की। हाल ही में एक शो पर सलीम खान ने कहा कि उन्होंने हेलन की मदद करने के लिए उनसे शादी की थी। 

27

धर्मेन्द्र की पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से हुई थी। उनसे उनके चार बच्चे अजय सिंह (सनी) देओल, विजय सिंह (बॉबी) देओल, अजेता और विजेता हुए। इसके बाद 1980 में उन्होंने प्रकाश कौर को तलाक दिए बगैर हेमा मालिनी से शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।

37

अभिनेता संजय खान ने 1978 में एक्ट्रेस जीनत अमान से शादी की थी। ख़ास बात यह है कि उस वक्त वे पहले से शादीशुदा थे। उनकी पहली शादी 1966 में जरीन कतरक से हुई थी, जिनसे उनके चार बच्चे जायद खान, सुजैन खान, फराह खान अली और सिमोन खान अरोड़ा हुए। जीनत से शादी के लिए संजय ने जरीन को तलाक नहीं दिया था। बल्कि शादी के सालभर बाद उन्होंने जीनत को तलाक दे दिया। 

47

राज बब्बर ने दो शादियां की। उनकी पहली शादी 1975 में नादिरा ज़हीर से हुई, जिनसे उनके दो बच्चे जूही बब्बर और आर्य बब्बर हैं। नादिरा से उनका सेपरेशन हुआ था, लेकिन तलाक नहीं हुआ। उन्होंने शादीशुदा होने के बावजूद एक्ट्रेस स्मिता पाटिल से शादी की, जिनसे उनका बेटा प्रतीक बब्बर हैं। 1986 में स्मिता पाटिल का निधन हो गया। 

57

पॉपुलर सिंगर उदित नारायण की दो शादियां हुईं। उनकी पहली शादी 1984 में रंजना से हुई। 1985 में दूसरी शादी उन्होंने दीपा से की, जिनसे उनका बेटा आदित्य नारायण है। 2006 में रंजना नारायण झा ने सामने आकर खुद को उदित की पहली पत्नी बताया था। उदित पहले तो इस बात से इनकार करते रहे, लेकिन बाद में ना केवल उन्होंने रंजना से शादी की बात स्वीकार की, बल्कि उन्हें मेंटेनेंस भी देना शुरू किया। 

67

महेश भट्ट ने पहली शादी लोरेन ब्राइट से की थी। दोनों के बच्चे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं। बाद में लोरेन को तलाक दिए बिना 1986 में सोनी राजदान से शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हुईं।

77

दिवंगत ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की पहली शादी 1966 में एक्ट्रेस सायरा बानो से हुई थी, जो दिलीप साहब की अंतिम सांस तक उनके साथ रहीं। 1981 में दिलीप कुमार ने बिना सायरा को तलाक दिए हैदराबाद बेस्ड सोशलाइट आसमा साहिबा से शादी की, जो 1983 में उनके तलाक पर ख़त्म हुई थी।

और पढ़ें…

सनी देओल ने बंधे हाथ से अकेले ही तोड़ डाला खंभा, 'ग़दर 2' का धांसू एक्शन सीन हो रहा जमकर वायरल

'मैडम सर' की एक्ट्रेस गुलकी जोशी पर भड़कीं 'अंगूरी भाभी', बौडम औरत बताकर बोलीं- अक्ल घुटने में है

Bade Achhe Lagte Hai 2 छोड़ने के बाद 'राम कपूर' ने लिखा इमोशनल नोट, 'प्रिया' बोली- बहुत याद आएगी

अजय देवगन के कलेक्शन में शामिल हुई नई लग्जरी गाड़ी, जानिए 'सिंघम' ने 3 करोड़ में कौन-सी कार खरीदी?

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos