- Home
- Entertainment
- TV
- 'मैडम सर' की एक्ट्रेस गुलकी जोशी पर भड़कीं 'अंगूरी भाभी', बौडम औरत बताकर बोलीं- अक्ल घुटने में है
'मैडम सर' की एक्ट्रेस गुलकी जोशी पर भड़कीं 'अंगूरी भाभी', बौडम औरत बताकर बोलीं- अक्ल घुटने में है
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में टीवी के पॉपुलर शो 'मैडम सर' में नजर आईं शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे शो और इसमें लीड रोल निभाने वाली गुलकी जोशी पर भड़ास निकालती नजर आ रही हैं। पढ़िए क्या है पूरा मामला…

दरअसल, घर-घर में 'भाभी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी के किरदार से फेमस शिल्पा शिंदे अब 'मैडम सर' से बाहर हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल दिसंबर में शो में एंटर हुईं शिल्पा शिंदे ने बमुश्किल 10-15 दिन तक इसमें काम किया और फिर उन्हें इससे ब्रेक लेने को कह दिया गया। इसके बाद गुलकी जोशी और शिल्पा शिंदे के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। हाल ही में गुलकी ने शिल्पा को '15 मिनट फेम' बताया था तो वहीं अब शिल्पा ने गुलकी को बौडम (सनकी) औरत कहा है।
शिल्पा शिंदे ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बीच-बीच में 'मैडम सर' की दो हीरोइनों गुलकी जोशी और सोनाली नायक की क्लिप दिखा रही हैं। वीडियो में शिल्पा कह रही हैं, "अफ़सोस है मुझे औरत होने का, क्योंकि कुछ औरते दिखा देती हैं। 'मैडम सर' जैसा शो करती हैं, लेकिन उसमें दिखा देती हैं कि मेरी अक्ल घुटनों में है। ऐसी हरकतें क्यों करती हैं।"
बकौल शिल्पा, "दो औरतें ऐसे फुदक-फुदक कर बकवास किए जा रही हैं। तीन साल तुम्हारा शो इतना गंदा होता तो शिल्पा शिंदे तुम्हारे शो में आती क्या? तुम लोगों को खुश होना चाहिए कि कुछ अच्छी चीज हो रही है। हां जाहिरतौर पर तुम लोगों को फेम के बारे में क्या पता, क्योंकि तुम लोगों को जुम्मा-जुम्मा...चार दिन आए हुए हुआ है।"
इसके आगे शिल्पा शिंदे ने गुलकी जोशी और सोनाली नायक को बौडम औरतें कहा और बोलीं, “ये भी इन औरतों ने साबित किया कि हम औरतें हैं। हम तो चुप रहेंगे, मौन व्रत रखेंगे। लगता है कि लोगों को पता चल गया कि जो इन लोगों का महीने भर का है, वह मेरे लिए एक दिन का है। ये चैनल वाले इनसे पूछ रहे हैं कि मैं अपने रोल से खुश नहीं हूं। इन चैनल पर मैं इंटरव्यू देने नहीं गई, इसकी इन्हें मिर्ची लगी है। अल्टीमेटली मेरे नाम पर ही इन्हें फुटेज खाने हैं।”
शिल्पा कहती हैं, "मैं अपने रोल से तो बहुत खुश थी। ये तो मुझे अपने रोल ने बता दिया। तीन-चार हफ्ते से TRP चेंज नहीं हो रही थी, वह चुटकी में चेंज हो गई। मेरे आने से ये बेचारे (गुलकी जोशी और सोनाली नायक) अपने रोल से खुश नहीं थे। इसलिए आप लोगों की जलन दिख रही थी। आप सेट पर नहीं आते थे। शो बंद हो रहा है, इसलिए जो एटीट्यूड आप लोगों का था, वो सच्चाई बोलने के बाद आपको तकलीफ हुई।"
शिल्पा शिंदे ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "कुछ लोग सिर्फ एक शो करके अपने आपको बहुत कुछ समझने लगते हैं और कुछ लोग जिंदगी भर बेचारे साइड एक्टर बनके रह जाते हैं और फिर फ्रस्ट्रेशन निकालते हैं। मैं शो के फैन्स, उसके कैरेक्टर के फैन्स की रिस्पेक्ट करती हूं, लेकिन आप लोग शो के कैरेक्टर को जानते हो। लेकिन क्या आप लोग रियलिटी में वो कैरेक्टर निभाने वाली पर्सनालिटी को जानते हो? इनकी रियल पर्सनालिटी क्या है, इन दोनों ने खुद दिखा दी।"
शिल्पा शिंदे ने लिखा है, "2 दिन पहले ये लोग बोल रहे थे कि सेट पर मैं पॉजिटिटी लेकर आई और अब जब मैं क्रेडिट लेकर गई तो इनको मिर्ची गई और मुझे बोल रहे हैं कि मैं निगेटिविटी फैलाती हूं।"
शिल्पा आगे लिखती हैं, "मुझे इंडस्ट्री वाले कभी सपोर्ट नहीं करते। अगर इस तरह से ये लोग मुझे बदनाम करेंगे और मुझे स्ट्रेस देते रहेंगे और कल अगर ऐसे स्ट्रेस की वजह से कुछ भी उल्टा हुआ तो प्लीज मत आना कैंडल लेकर। सबके सीने पे भूत बनकर मैं बैठूंगी।"
वे आगे कहती हैं, "मुझे किसी ने सपोर्ट नहीं किया इस टॉपिक पर। ये सब इन्होंने अपनी पब्लिसिटी के लिए जानबूझकर किया है। और अगर मुझे सपोर्ट करते तो क्या मैं वीडियो बनाती? जरूरत थी? मैं तो शांति से काम कर रही थी।"
बता दें कि शिल्पा शिंदे जब 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का रोल कर रही थीं, तब उन्होंने इसके प्रोड्यूसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाकर शो छोड़ दिया था। तब से उनके पास कोई खास काम नहीं है। उन्होंने कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 11वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था, जिसकी वे विजेता भी बनी थीं।
और पढ़ें…
Bade Achhe Lagte Hai 2 छोड़ने के बाद 'राम कपूर' ने लिखा इमोशनल नोट, 'प्रिया' बोली- बहुत याद आएगी
अजय देवगन के कलेक्शन में शामिल हुई नई लग्जरी गाड़ी, जानिए 'सिंघम' ने 3 करोड़ में कौन-सी कार खरीदी?
सलमान खान के पिता सलीम ने आखिर क्यों की दूसरी शादी? 42 साल बाद खुद बता दी इसकी असली वजह
एक्स-गर्लफ्रेंड सारा अली खान संग रोमांस करते दिखेंगे कार्तिक आर्यन! जानिए फिल्म से जुड़ी डिटेल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।