
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे फिल्म 'पुष्पा : द राइज'(Pushpa : The Rise) के पॉपुलर आइटम नंबर 'ऊ अंटावा'' (Oo Antava) पर डांस करती नजर आ रही हैं। दिशा के डांस मूव्स गजब के हैं और कई इंटरनेट यूजर्स इन्हें गाने की ओरिजिनल डांसर और साउथ इंडियन अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से अच्छे भी बता रहे हैं। लेकिन ज्यादातर यूजर्स इससे सहमत नहीं हैं। वे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया देकर दिशा पाटनी के डांस मूव्स का रिव्यू कर रहे हैं।
इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
दिशा का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "यह अच्छा है, लेकिन कोई भी सामंथा को पीछे नहीं छोड़ सकता।" एक अन्य इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "बिल्कुल नहीं, कोई भी इस गाने में सामंथा से बेहतर होना तो दूर, उसको कॉम्पिटीशन भी नहीं दे सकता। वे एकदम अमेजिंग थीं।" एक यूजर ने लिखा है, "मैं दिशा को पसंद करती हूं, लेकिन इस गाने में वे सामंथा को पीछे नहीं छोड़ सकतीं।" एक यूजर का कमेंट है, "क्यों सामंथा की बेइज्जती कर रहे हो।"
2021 में आया था ‘ऊ अंटावा’
सामंथा रुथ प्रभु ने दिसंबर 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन स्टारर तेलुगु फिल्म 'पुष्पा : द राइज' के लिए इस गाने पर परफॉर्म किया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था। हालांकि, जिस वक्त उन्हें यह गाना ऑफर हुआ था, उस वक्त वे अपनी जिंदगी के बेहद कठिन समय से गुजर रही थीं। उस समय उनका अपने पति नागा चैतन्य से सेपरेशन हुआ था। एक बातचीत में सामंथा ने बताया था कि उनके दोस्त और परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वे यह गाना करें (पढ़ें पूरी खबर), लेकिन उस वक्त उन्होंने सिर्फ अपने दिल की सुनी और साल का सबसे लोकप्रिय गाना दर्शकों को दिया।
दिशा के आने वाले प्रोजेक्ट्स
बात दिशा की करें तो उनका यह वीडियो इसी साल जनवरी में हुए उनके लाइव परफॉर्मेंस का है। लेकिन यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी पिछली बार फिल्म फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आई थीं, जो फ्लॉप रही थी। उनकी आने वाली फिल्मों में 'योद्धा' और 'प्रोजेक्ट K' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
और पढ़ें…
खास है सलमान की नई बुलेट प्रूफ कार का नंबर, जानिए सुपरस्टार से कनेक्शन
बालिका वधू' प्रत्युषा बनर्जी ने नहीं की थी ख़ुदकुशी! मौत के 7 साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।