दिशा पाटनी योध्दा के शेप में ढाल रहीं बॉडी, बिकिनी लुक ने मचाया कोहराम, सेक्सी अंदाज़ की देखें 10 पिक्स

एंटरटेनमेंट डेस्क। दिशा पाटनी  ( Disha Patni ) के साथ उनके फैंस इस साल उनकी लेटेस्ट रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। मिड 2023 में सिध्दार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी मूवी योद्धा रिलीज़ होगी। इसमें वे एक्शन करती नज़र आएंगी । 

Rupesh Sahu | Published : Jan 28, 2023 7:52 PM IST
110
दिशा पाटनी ने बनाया शानदार फिगर

एक्ट्रेस दिशा पाटनी सिल्वर स्क्रीन पर दुश्मनों से दो- दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म के हिसाब से बॉडी बनाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है।

210
हाई-ऑक्टेन एक्शनर मूवी का इंतजार

दिशा पाटनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​स्टारर योद्धा एक हाई-ऑक्टेन एक्शनर मूवी है, वहीं इस मूवी के लिहाज़ से फिल्म में स्ट्रांग और फिट दिखना कंपलसरी है। 

310
फिटनेस क्रीक हैं दिशा

बॉलीवुड में दिशा पाटनी को फिटनेस क्रीक कहा जाता है। जब इस तरह के एक्शनर्स की बात आती है तो वो एक राइट च्वाइस दिखती हैं। 
 

410
किक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस में जुटी हीरोइन


फैंस ने उन्हें हमेशा वर्कआउट या किकबॉक्सिंग की प्रैक्टिस करते हुए देखा है। अब उन्हें बिल्कुल नए अवतार में देखना बेहद रोमांचक होगा।

510
हार्डकोर फिटनेस का रुटीन


एक्ट्रेस दिशा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हार्डकोर फिटनेस के बारे में पोस्ट करती हैं । वे अक्सर फिट रहने के लिए कई तरह के वर्कआउट करती देखी जाती हैं।
 

610
योद्धा के लिए बहाया पसीना

योद्धा के लिए, वह अपने हार्डकोर वर्क आउट के मामले में एक हाइस्ट लेवल पर मेहनत कर रहीं हैं।  

710
ओवरवेट नहीं करना चाहतीं खुद को

 दिशा यह सुनिश्चित कर रही हैं कि वह अपनी डाइट और एक्सरसाइज़ के जरिए मेकर्स की डिमांड को पूरा करें। वहीं खुद को ओवरवेट भी नहीं करना चाहतीं हैं।

810
एक्शन अवतार में आएंगी नजर

दर्शकों ने दिशा को कई अलग-अलग भूमिकाओं में देखा है, यह पहली बार है जब हम उन्हें एक एक्शन हीरोइन के रूप में देख पाएंगे।

910
कंपलसरी है जिम वर्कआउट

फिटनेस क्रीक दिशा पाटनी फिल्म की शूटिंग के दौरान भी अपने जिम वर्कआउट को कभी मिस नहीं करती हैं। एक हेल्दी लाइफ जीवन के प्रति उनका डेडीकेशन उनके शानदार फोटोशूट और रीलों से साफ झलकता है।

1010
बिकिनी लवर हैं दिशा पाटनी 


दिशा पाटनी बिकिनी लवर हैं, अक्सर उन्हें पूल या समुद्र किनारे मोनोकिनी में टहलते और फोटोशूट कराते हुए देखा जा सकता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos