अब रावण बनेंगे 1255 करोड़ कमाने वाली 'KGF 2' के हीरो यश! जानिए फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल

Published : Jan 28, 2023, 07:40 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1255 करोड़ रुपए कमाने वाली 'KGF Chapter 2' जैसी फिल्म दे चुके रॉकस्टार यश अब रावण की भूमिका में नजर आ सकते हैं। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में उन्हें इस किरदार के लिए अप्रोच किया गया है।

PREV
17

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'दंगल' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर नितेश तिवारी प्रोड्यूसर मधु मंतेना के साथ मिलकर एपिक ड्रामा 'रामायण' बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म में रावण का किरदार निभाने के लिए यश को अप्रोच किया है और इस बारे में उनकी बात भी चल रही है।

27

रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है, "यश एक ड्रामा करना चाहते हैं और इसको ध्यान में रखते हुए वे अपना गेम प्लान कर रहे हैं। वे पूरी इंडस्ट्री से स्क्रिप्ट सुन रहे हैं और उन्होंने 4-5 स्क्रिप्ट को सीमित कर दिया है, जिनमें उनकी अगली फिल्म की संभावना है।"

37

सूत्र ने आगे कहा, "इन 5 स्क्रिप्ट में एक डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' है। यश इसके प्री विजुअलाइजेशन से काफी प्रभावित हैं और 'रामायण' की टीम के साथ मीटिंग्स कर रहे हैं। अगले दो महीने के अंदर वे अपनी अगली फिल्म पर अंतिम फैसला ले लेंगे।"

47

गौरतलब है कि नितेश तिवारी और मधु मंतेना ने 2019 में 'रामायण' की घोषणा की थी, जिसे वे काफी बड़े पैमाने पर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि नितेश और मधु यश को रावण के रोल में लेने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। 

57

फिल्म में भगवान राम का रोल निभाने के लिए अभिनेता रणबीर कपूर से बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि खुद रणबीर ने भी यह रोल करने में इन्ट्रेस्ट जताया है। हालांकि, अभी तक उन्होंने प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। बताया जा रहा है कि वे फिल्म की पूरी कास्ट फाइनल होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म इसी साल गर्मियों में फ्लोर पर आ सकती है।

67

खैर, बात यश की करें तो ख़बरों के मुताबिक़, उन्हें करन जौहर ने अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 : देव' में लीड रोल निभाने के लिए अप्रोच किया था। लेकिन इस प्रोजेक्ट पर बात आगे नहीं बढ़ पाई है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories