'गदर 2' के डायरेक्टर को अमीषा पटेल ने पहले सुनाई थी खरी खोटी, अब पलटीं और कह दी यह बात

Published : Jul 27, 2023, 11:49 AM IST
Ameesha Patel

सार

अमीषा पटेल ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बारे में बात की और उनके साथ अपनी रिलेशनशिप को बाप-बेटी के रिश्ते जैसा बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया। ऐसे में अमीषा पटेल और सनी देओल सहित फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। इस दौरान अमीषा फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि उनका रिश्ता बाप-बेटी जैसा है। अब उनके इस बयान को सुनने के बाद हर कोई शॉक रह गया है। लोगों का कहना है कि अमीषा ने पूरी तरह से यू-टर्न मार दिया है। दरअसल कुछ दिन पहले अमीषा ने सोशल मीडिया के जरिए अनिल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

अमीषा कर देती हैं अनिल को व्हाट्सएप पर ब्लॉक

अमीषा ने इस बारे में बात करते हुए इवेंट में कहा, 'हम लड़ते हैं, हम व्हाट्सएप, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ब्लॉक करते हैं, लेकिन हम फिर एक हो जाते हैं। यही हमारा रिश्ता है। यही हम शेयर करते हैं।'

इससे पहले अमीषा ने गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा और उनकी प्रोडक्शन कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए थे। अमीषा पटेल ने इन आरोपों में कहा था कि 'गदर 2' के प्रोडक्शन का काम अनिल शर्मा ही देख रहे थे, और उनकी कंपनी ने फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत से लोगों को परेशान किया और उन्हें पैसे भी नहीं दिए। इसके साथ ही उन्होंने जी स्टूडियोज को धन्यवाद देते हुए कहा था कि उन्होंने स्थिति को संभाला और सबको समय से पैसे दिए।

22 साल बाद रिलीज हो रहा फिल्म का दूसरा पार्ट

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 'गदर' का पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अमरीश पुरी, ओम पुरी और लिलेट दुबे भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने उस समय 250 करोड़ की कमाई की थी। अब 11 अगस्त को फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। देखना खास होगा कि फिल्म का दूसरा पार्ट फैंस को पसंद आता है या नहीं।

और पढ़ें..

ऐसा क्या हुआ कि गदर मचाने से पहले रो पड़े सनी देओल, अमीषा पटेल को पोंछने पड़े आंसू

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की सुनामी ने बढाई इक्कीस की रिलीज, धर्मेंद्र की मूवी के लिए बढ़ा इंतजार
पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा