Har Har Mahadev Song: भोलेनाथ बन अक्षय कुमार ने किया तांडव, रिलीज हुआ OMG 2 का दूसरा गाना

Published : Jul 27, 2023, 11:37 AM ISTUpdated : Jul 27, 2023, 11:54 AM IST
Akshay Kumar Film OMG 2 Second Song

सार

Akshay Kumar Film OMG 2 Second Song. अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 का दूसरा गाना हर हर महादेव रिलीज हो गया है। गाने में अक्षय भोलानाथ बन तांडव करते नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म जो 11 अगस्त को आने वाली है, उसकी रिलीज पर सेंसर बोर्चड की तलवार लटकी हुई है। इन सबके बीच अक्षय ने अपनी फिल्म का दूसरा गाना हर हर महादेव.. रिलीज किया। सामने आए गाने में भोलेनाथ बने अक्षय जबरदस्त तांडव करते नजर आ रहे हैं। गाने का वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा-#हरहरमहादेव गाना अब रिलीज हो गया है, #OMG2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में। महज 30 मिनट पहले शेयर किए गाने पर 60 हजार से ज्यादा लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं।

 

क्या खास है OMG 2 के नए गाने में

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 का जो दूसरा गाना हर-हर महादेव सामने आया है, उसे देखने और सुनने के बाद रोंगटे खड़े हो गए हैं। शिव बने अक्षय गाने में तांडव करते हुए अपना रौद्र रूप दिखा रहे हैं। गाने को देखकर कहा जा सकता है कि भगवान शिव की फेरी निकाली जा रही है और उसमें सभी लोग हर-हर की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं। गाने में भोलेनाथ की भक्ति के साथ उनके अलग-अलग रूपों को दिखाया जा रहा है। गाने को शेखर अस्तित्व और विक्रम मॉन्टरोज ने गाया है। आपको बता दें कि फिल्म का पहला गाना ऊंची-ऊंची वादियों रिलीज हो चुका है, जिसमें शंकर भगवान के भक्त बने पंकज त्रिपाठी शिव भक्ति में लीन नजर आए थे।

OMG 2 में मेकर्स को लगाने पड़ेंगे 20 कट

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 सेंसर बोर्ड के पास अटकी पड़ी है। बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में 20 कट लगाने के बाद ही ए सर्टिफिकेट देने की कही है। हालांकि, मेकर्स नहीं चाहते हैं कि मूवी को ए सर्टिफिकेट मिले। कहा जा है कि फिल्म को दोबारा रिव्यू कमेटी के पास भेजा है। बता दें कि फिल्म की रिलीज को ज्यादा वक्त नहीं बचा है बावजूद इसके अभी तक इसका प्रमोशन शुरू नहीं हुआ है। मेकर्स सेंसर बोर्ड की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं। 11 अगस्त को रिलीज वाली इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

कातिलाना अदाओं से कहर ढा रही सुहाना खान, फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर

सबसे महंगे गाने, पर लिस्ट में TOP पर SRK-अल्लू अर्जुन के सॉन्ग नहीं

10 सबसे पसंदीदा TV शो, पर 1 नंबर पर अनुपमा नहीं तो फिर कौन ?

कौन है ये 29 साल की एक्ट्रेस, जो लग्जरी लाइफ छोड़ कर रही खेती ?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की सुनामी ने बढाई इक्कीस की रिलीज, धर्मेंद्र की मूवी के लिए बढ़ा इंतजार
पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा