Gadar 2 Trailer Release: सनी देओल की रोंगटे खड़े करने वाली एंट्री, हथोड़ा लेकर मचाया पाकिस्तान में ग़दर

'ग़दर 2' के ट्रेलर में सनी देओल का एक्शन अवतार उनके फैन्स के रोंगटे खड़े कर रहा है। पिछले पार्ट में सनी देओल अपनी बीवी के लिए पाकिस्तान गए थे। इस बार अपने बेटे के लिए ग़दर मचाते नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग फिल्म 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' (Gadar 2) का ट्रेलर 26 जुलाई यानी बुधवार को रिलीज कर दिया गया है।फिल्म के पहले पार्ट की तरह इस पार्ट में भी तारा सिंह यानी सनी देओल पाकिस्तान में ग़दर मचाते नजर आएंगे। हालांकि, इस बार वे सकीना के लिए नहीं, बल्कि अपने बेटे जीते को लाने वहां जाएंगे। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी जी स्टूडियोज ने ट्रेलर जारी करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "अपने परिवार और देश के लिए एक बार फिर ग़दर मचाएगा तारा सिंह। कारगिल विजय दिवस के मौके पर पेश है 'ग़दर 2' का ट्रेलर। ग़दर 2 आ रही है बड़े पर्दे पर आग लगाने इस इंडिपेंडेंस डे सिनेमाघरों में 11 अगस्त से।"

‘ग़दर 2’ के ट्रेलर में क्या कुछ दिखाया गया

Latest Videos

ट्रेलर की शुरुआत पाकिस्तान के सीन से होती है, जहां भारत विरोधी नारे लग रहे हैं। इसके बाद पंजाब पुलिस के एक ऑफिसर को तारा सिंह से बात करते देखा जाता है, जो कह रहा है कि युद्ध के हालात हैं। कहानी आगे बढ़ती हैं तो तारा सिंह और सकीना का रोमांस भी देखने मिलता है और फिर तारा सिंह के बेटे जीते का पाकिस्तान में फंसना भी दिखाया जाता है। और फिर तारा सिंह की पाकिस्तान में एंट्री रोंगटे खड़े कर देती है, जो हॉलीवुड के थोर की तरह हथोड़े से दुश्मन के छक्के छुड़ा रहे हैं। अंत में हैंड पंप भी दिखाया गया है, जो कि एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है। तारा सिंह जीते को पाकिस्तान से वापस ला पाता है या नहीं, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही साफ़ हो पाएगा।

लोगों को पसंद आ रहा ‘ग़दर 2’ का ट्रेलर

'ग़दर 2' का ट्रेलर देखने के बाद लोग इसकी जमकर सराहना कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "रोंगटे खड़े हो गए। तारा पाजी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हूं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "तारा इज बैक...फुल एक्साइटेड।" एक यूजर ने लिखा है, "थिएटर में मेरी पहली फिल्म ग़दर थी। सोचिए मैं अपने बचपन को फिर से जीने के लिए कितना एक्साइटेड होऊंगा। रोंगटे खड़े हो गए।

11 अगस्त को रिलीज होगी ‘ग़दर 2’

बात 'ग़दर 2' की करें तो यह 2001 में रिलीज 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की सीक्वल है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं और इसमें सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा, लव सिन्हा और सिमरत कौर की भी अहम भूमिका है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

OMG! अक्षय कुमार की वो 9 फ़िल्में, जो कभी रिलीज ही नहीं हो पाईं

'...सैफ अली खान का बेटा ज्यादा लगता है', मलाइका-अरबाज़ के बेटे को लेकर यह क्या कह रहे लोग?

जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स ये 11 सेलेब्स, एक के तो 3 बच्चे साथ पैदा हुए

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News