'...सैफ अली खान का बेटा ज्यादा लगता है', मलाइका-अरबाज़ के बेटे को लेकर यह क्या कह रहे लोग?

मलाइका अरोड़ा और उनके बेटे अरहान खान का वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स अरहान को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हें सैफ अली खान का बेटा बता रहे हैं तो कुछ रणबीर कपूर से उनकी तुलना कर रहे हैं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा मंगलवार रात मुंबई में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंचीं। इस दौरान उनका बेटा अरहान भी उनके साथ था। मां-बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इंटरनेट यूजर्स अरहान खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोग उनकी शक्ल को सैफ अली खान की शक्ल से मिलाकर देख रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ये अरबाज का कम सैफ अली खान का बेटा ज्यादा लग रहा।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "बी-टाउन के सभी बच्चे क्यों सैफ अली खान से मिलते हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "बेटे की शक्ल किससे मिलती है? कुछ-कुछ सैफ के जैसी है शायद।" बता दें कि 20 साल के अरहान खान मलाइका अरोड़ा और उनके पूर्व पति अरबाज खान के बेटे हैं। मलाइका अरोड़ा ने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी और 2017 में उनका तलाक हो गया। अब 49 साल की मलाइका खुद से 11 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।

और पढ़ें…जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स ये 11 सेलेब्स, एक के तो 3 बच्चे साथ पैदा हुएये हैं OTT के 10 सबसे पॉपुलर स्टार, सलमान खान लिस्ट में नही

Related Video