कौन हैं दिविता जुनेजा? 'हीर एक्सप्रेस' से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू के लिए तैयार

Published : Jul 28, 2025, 11:04 PM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 12:26 AM IST
Divita Juneja

सार

दिविता जुनेजा 8 अगस्त 2025 को 'हीर एक्सप्रेस' से डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में संजय मिश्रा, आशुतोष राणा, प्रीत कमानी, गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार भी हैं। उमेश शुक्ला ने इसका डायरेक्शन किया है।

Divita Juneja Debut With Heer Express: 8 अगस्त, 2025 को रिलीज़ होने जा रही हीर एक्सप्रेस फिल्म से Divita Juneja डेब्यू के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। सैयारा की आंधी के बीच और दिविता ने फिल्म के ट्रेलर और गानों में अपनी अदाकारी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

दिविता जुनेजा दे सकती है यंग जनरेशन स्टार को टक्कर

सैयारा मूवी से नवोदित जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा रातों-रात स्टार बन गए हैं। फैंस दोनों को देखकर आहें भर रहे हैं। इस बीच एक और नया फेस सिल्वर स्क्रीन पर छा जाने के लिए तैयार है। दिविता जुनेजा ‘हीर एक्सप्रेस’ के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में प्रीत कमानी, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा, आशुतोष राणा और मेघना मलिक भी हैं।

'हीर एक्सप्रेस' के ट्रेलर में दिविता ने किया प्रभावित

फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। वहीं इसके गानों की झलक भी सामने आ चुकी है। एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब इंटरनेट पर दिविता जुनेजा के बारे में सर्चिंग बढ़ गई है। यहां हम उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

 

 

दिविता ने ली एक्टिंग की ट्रेनिंग

दिविता अभी महज 22 साल की हैं, वेर चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। बिज़नेस टाइकून संजीव जुनेजा उनके पिता हैं। दिविता का स्कूली दिनों से ही एक्टिंग की तरफ छुकाव रहा है। उन्होंने उन्होंने अभिषेक वर्मा और चक दे इंडिया की एक्ट्रेस विभा छिब्बर से एक्टिंग के बीरीकियों को सीखा है। डेब्यू फिल्म में काम करने से पहले, दिविता ने नोक झोंक, आधे अधूरे जैसे कई फेमस ड्रामा में वे काम कर चुकी हैं। वे एक स्किन केयर ब्रांड के विज्ञापन में भी अपना ग्लैमरस लुक दिखा चुकी है, इसमें उनके साथ उर्वशी रौतेला भी दिखाई दीं थीं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम
आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल