Dream Girl 2 Teaser: सबका दिल जीतने वापस आ रही 'पूजा', पठान भी कर रहा इंतजार, पूछा- कब आओंगी

आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का टीजर सामने आया है। टीजर में एक बार पूजा बने आयुष्मान सबक दिल जीतने वापसी कर रहे है। सामने आए टीजर में पूजा को पठान से बात  करते सुना जा सकता है। इसमें यह भी बताया गया है कि फिल्म कब रिलीज हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) के सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) का टीजर कुछ घंटे पहले ही रिलीज गया है। आयुष्मान ने टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा- ब्रेकिंग न्यूज @pooja_dreamgirl वापस आ रही है। 7 को साथ में देखेंगे। #DreamGirl2 7 जुलाई को रिलीज हो रही है नजदीकी सिनेमाघरों में। आपको बता दें कि शेयर किया टीजर बेहद दिलचस्प है। दरअसल, इस टीजर में पूजा बने आयुष्मान, पठान यानी शाहरुख खान से बात करते नजर आ रहा है। दोनों के बीच काफी रोमांटिक बातें हुई। बता दें कि फिल्म को राज शांडिल्य (Raaj Shandilya) ने निर्देशित किया है और इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ektaa Kapoor) है। फिल्म में इस बार अनन्या पांडे ( Ananya Panday) लीड रोल में हैं।

 

Latest Videos

 

कुछ इस तरह हुई पूजा की पठान ने रोमंटिक बातें

आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल का जो टीजर रिलीज किया है, जिसमें उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। हां, टीजर में वे बैकलेस ब्लाउज, मल्टी कलर लहंगा, खुले बाल और लाल लिपस्टिक लगाए जा रहे हैं। टीजर में दिखाया कि सजधज कर तैयार बैठी पूजा फोन उठाती और कहती है- मैं पूजा बोल रही हूं आप कौन। दूसरी तरफ से आवाज आती है मैं पठान बोल रहूं हूं तो पूजा पूछती है कैसे हो मेरे पठान। पठान कहता है- पहले से भी ज्यादा अमीर, हैप्पी हैप्पी वेलेंटाइन डे पूजा। फिर पठान कहता है- मेरी जवान रही है तो पूजा कहती है -और मेरी जवानी। फिर पठान पूछता है- तुम कब आ रही हो, तो पूजा जवाब देती है- 7 को साथ में। पठान कहता- तुम 7 को आ रही है, सच्ची। फिल्म के टीजर पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कमेंत करते हुए हरमन बावेजा ने लिखा- पूजा जैसा ना दूजा। इसी तरह रोहित श्रॉफ, रणविजय सिंह सहित अन्य ने भी कमेंट किए।

ड्रीम गर्ल का पहले पार्ट रहा था सुपरहिट

आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का पहले पार्ट सुपरहिट रहा था। फिल्म में आयुष्मान के रोल की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म में उन्होंने कॉल सेंटर में काम करने वाली पूजा नाम की लड़की का रोल प्ले किया था। बात ड्रीम गर्ल 2 की करें तो ये 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अन्नू कपूर, सीमा पाहवा, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, मनोज जोशी और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में है।

 

ये भी पढ़ें..

6 जोड़ियां, जिनकी मोहब्बत के किस्से खूब हुए मशहूर पर अधूरा रहा प्यार, 1 ने मरते दम तक नहीं की शादी

कोई बोला नशेड़ी, किसी ने कहा प्लास्टिक की दुकान, अजय देवगन की बेटी को नशे में देख लोग ने किया टारगेट

ना अक्षय-आमिर ना सलमान-शाहरुख, जानें सिड-कियारा के रिसेप्शन में क्यों नहीं दिखे बॉलीवुड के दिग्गज

ससुर संग दिखी कियारा अडवाणी की खास बॉन्डिंग, पापा को संभालते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, 6 PHOTOS

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा