शिवालिका ओबरॉय संग इस दिन 7 फेरे लेंगे दृश्यम 2 के डायरेक्टर, जानें कहां होगी शादी

Published : Feb 05, 2023, 11:51 PM IST
Shivalika oberoi

सार

अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अभिषेक पाठक की शादी एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय से हो रही है। शिवालिका ओबेरॉय ने 'ये साली आशिकी' और 'खुदा हाफिज' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Abhishek Pathak Shivaleeka Oberoi Wedding Update: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अभिषेक पाठक की शादी एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय से हो रही है। शिवालिका ओबेरॉय ने 'ये साली आशिकी' और 'खुदा हाफिज' जैसी फिल्मों में काम किया है। शादी की रस्में 8 फरवरी से शुरू होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल 9 फरवरी को सात फेरे लेगा।

कहां होगी शादी?

शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) और अभिषेक पाठक की शादी गोवा में होगी। बता दें कि कपल की सगाई 24 जुलाई, 2022 को हुई थी। इसके बाद ही इनका रिश्ता ऑफिशियल हो गया था। बता दें कि 24 जुलाई को ही शिवालिका का बर्थडे भी होता है। बता दें कि अभिषेक पाठक ने तुर्की में शिवालिका को प्रपोज किया था।

 

ऐसे हुई शिवालिका-अभिषेक की मुलाकात :

शिवालिका ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में कहा था- जब मैंने ‘खुदा हाफिज’ के लिए ऑडिशन दिया था तो उससे पहले मैं अभिषेक के पापा कुमार मंगत पाठक से मिली थी। इसके बाद मेरी मुलाकात अभिषेक से हुई। धीरे-धीरे हम दोनों करीब आ गए। पिछले दो सालों में तमाम पाबंदियों के बाद भी हमने एक-दूसरे से मिलने का समय निकाला। मेरे बर्थडे पर अभिषेक ने मुझे बिना बताए एक प्यारा-सा सरप्राइज भी प्लान किया। ये मेरे लिए किसी फेयरीटेल की तरह था।

शादी को लेकर शिवालिका ने कही ये बात :

शिवालिका के मुताबिक, मुझमें और अभिषेक में काफी चीजें कॉमन हैं। हम दोनों की आदतें भी मिलती हैं। ये चीजें हमारे लिए प्लस प्वाइंट हैं। हम दोनों ही ऐसे फील्ड से आते हैं, जहां लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती है। लेकिन बावजूद इसके हम अपनी पर्सनल लाइफ को बाकी चीजों से दूर ही रखना चाहते हैं। साथ ही हमारे काम का हमारी जिंदगी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमारे लिए शादी के मायने एक-दूसरे के रूप में अच्छे और सच्चे साथी का होना है।

ये भी देखें : 

IMDb ने बताई 'पठान' की हकीकत, 250 करोड़ में बनी शाहरुख की फिल्म ने दुनियाभर में कमाए सिर्फ इतने करोड़

PHOTOS: क्या मां बनने वाली हैं सना खान, कभी ब्वॉयफ्रेंड पर लगाया था बच्ची को प्रेग्नेंट करने का आरोप

 

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग