आभा पॉल को चढ़ा होली का खुमार, बिकिनी में शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस आभा पॉल  ने आज यानि 5 फरवरी को एक वीडियो पोस्ट किया हैं । इसमें उन्होंने मल्टी कलर मिक्स प्रिंटेड बिकिनी पहनी हुई है। इसमें उन्होंने रेड रोज़ को बदन पर सहलाते हुए सेक्सी एक्सप्रेशन के साथ क्लिप शेयर की है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क. वेब सीरीज मस्तराम स्टार आभा पॉल अपने बोल्ड अंदाज से इंटरनेट का तापमान बढ़ा देती । नए साल के पहले हफ्ते में आभा ने बिकिनी पिक्स से धमाल मचाया था, वहीं फरवरी महीने के पहले हफ्ते में भी उन्होंने अपने हॉट पिक्स और वीडियो से फैंस को अपना दीवाना बना दिया है।

आभा ने बीते कुछ दिनों दनादन वीडियो शेयर करके फैंस को क्रेज़ी कर दिया है।

Latest Videos

 

 

आभा पॉल ने शेयर किया वीडियो -

एक्ट्रेस ने आज यानि 5 फरवरी को एक वीडियो पोस्ट किया हैं । इसमें उन्होंने मल्टी कलर मिक्स प्रिंटेड बिकिनी पहनी हुई है। इसमें उन्होंने रेड रोज़ को बदन पर सहलाते हुए सेक्सी एक्सप्रेशन के साथ क्लिप शेयर की है। आभा ने बिकिनी में लोअर में स्टॉल लपेट कर लैग्स मूवमेंट करके दिखाए हैं। इसमें में वे बहुत सेक्सी एंड हॉट दिखाई दे रहीं हैं । वहीं इसके साथ ही उन्होंने अपने होली प्रोग्राम को भी रिवील कर दिया है । दरअसल एक्ट्रेस ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है-

अंग लगा दे रे मोहे rang लगा दे रे....

 

 

गंदी बात स्टार आभा पॉल के लेटेस्ट बिकिनी वीडियोज़ ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है, इस वीडियो में आभा बेहद सेक्सी लग रही हैं । एक्ट्रेस आभा पॉल ने इस क्लिप में अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करते हुए सेंसुअस एक्सप्रेशन दिए हैं।

देखें उनका ये स्टनिंग अंदाज़-

 

 

आभा पॉल की बड़ी फैन फॉलोइंग

कामसूत्र 3डी की एक्ट्रेस आभा पॉल अपने रिलीविंग अंदाज़ से फैंस को सरप्राइज़ कर देती हैं। वे अपने सेक्सी और बोल्ड अंदाज़ से इंटरनेट का तापमान बढ़ाती रहती है । उनके हॉट फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं । उनकी नई पोस्ट फैंस को मंत्रमुग्ध कर रही है । आभा पॉल हुस्न की नुमाइश करने में कभी नहीं चूकती है। इस बार होली के मौके पर किस तरह अपने फैंस को एंटरटेन करेंगी, इसका नमूना उन्होंने दिखा दिया है । बता दें कि आभा पॉल के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं ।


ये भी पढ़ें-
XXX Star आभा पॉल की SEXY और कातिलाना अदाएं मचा रही बवाल, देखें 8 PHOTOS में हॉट लुक

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा